अमरावती/दि.25– ज्ञानमाता हाईस्कूल में छात्रा का लैंगिक शोषण करने वाले शिक्षक आरोपी पर कडी कार्रवाई कर इस प्रकरण की कडी जांच की जाए, यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाते हुए छात्रा को न्याय दिलाने की मांग प्रहार जनशक्ति ने की है. इस संबंध में सोमवार को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि, 23 सितंबर को ज्ञानमाता स्कूल में 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ हुई घटना से अभिभावकों और विद्यार्थियों में भय निर्माण हो गया है. जिस शिक्षा के मंदिर में अभिभावक अपने पाल्यों को पढने के लिए भेजते है, वहां ऐसी घटना होना मानवीयता को कालिख पोतने जैसी घटना है. इसलिए इस प्रकरण की गहन जांच की जाए. तथा यह प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर छात्रा को न्याय दिलाए, यह अनुरोध प्रहार जनशक्ति ने पुलिस आयुक्त से किया है. इस समय जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, संगठक शाम इंगले, उपमहानगर प्रमुख सुधीर मानके, शहर महासचिव अभिजीत गोंडाने, रावसाहब गोंडाने, वृषभ मोहोड, योगेश कावरे, उमेश मेश्राम, समीरभाई, मनिष पवार, शेषराव मुले, विक्रम जाधव, अजय तायडे, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे, अनिता सोमकुवर, कविता भुसुम, छोटू दाभाले, सचिन सवई, वनिता जवंजाल, बबीताव वाघमारे, उज्वला तायडे, सुनंदा इंगले, पंचशिला जवंजाल, रंजना सरोदे, रक्षणा गुजर, भाग्यश्री लोखंडे, विद्या खडसे उपस्थित थे.