अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परभणी मामले की हो सघन जांच

मापका ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

* दोषियों पर कडी कार्रवाई की उठाई मांग
अमरावती/दि.17 – विगत दिनों परभणी में समाज कंठकों द्वारा संविधानशील्प का अवमान किया गया. इस मामले के बाद आंबेडकरवादियों में रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई और निषेध आंदोलन हुआ. पश्चात पुलिस द्वारा चलाये गये कोंबिंग ऑपरेशन में सोमनाथ सूर्यवंशी नामक भीम सैनिक की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान मौत हो गई. इन तमाम घटनाओं की सघन तरीके से जांच की जानी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमिटी द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, पुलिस हिरासत मेें मारे गये सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को तुरंत ही 50 लाख रुपए की सरकारी सहायता दी जाये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देकर उनका पुनर्वसन किया जाये. वहीं वच्छलाबाई मानवते नामक महिला के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए वच्छलाबाई मानवते को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय माकपा के प्रदेश कमिटी सदस्य सुभाष पांडे, जिला सचिव रमेश सोनुले, शहर सचिव राजेंद्र भांबोरे, जिला कमिटी सदस्य सुनील देशमुख व पद्मा गजभिये सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button