* दोषियों पर कडी कार्रवाई की उठाई मांग
अमरावती /दि.18– विगत दिनों परभणी में समाज कंठकों द्वारा संविधानशील्प का अवमान किया गया. इस मामले के बाद आंबेडकरवादियों में रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई और निषेध आंदोलन हुआ. पश्चात पुलिस द्वारा चलाये गये कोंबिंग ऑपरेशन में सोमनाथ सूर्यवंशी नामक भीम सैनिक की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान मौत हो गई. इन तमाम घटनाओं की सघन तरीके से जांच की जानी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमिटी द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, संविधानशील्प की अवमानना के बाद उपजे हालात से निपटने में परभणी जिला पुलिस असफल साबित हुई. जिसकी वजह से हालात बिगडते चले गये और अपनी नाकामी को छिपाने के लिए परभणी पुलिस ने मासूम लोगों के साथ अत्याचार किये अत: पूरे मामले की सघन जांच होनी चाहिए. साथ ही पुलिस कस्टडी में मारे गये सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय भाकपा के प्रदेश सदस्य अशोक सोनारकर, जिला सहसचिव डॉ. ओमप्रकाश कुटेमाटे, सागर दुर्योधन, शहर सचिव नीलकंठ ढोके, सीनेट सदस्य कैलाश चव्हाण व मजदूर नेता नंदू नेतनराव आदि उपस्थित थे.