अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संविधानशील्प तोडफोड व सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत को लेकर हो जांच

बौद्ध उपासक संघ ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17 – विगत 10 दिसंबर को परभणी शहर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले के समक्ष संविधानशील्प की अवमानना की गई. साथ ही उसका विरोध करते हुए आंदोलन करने वाले भीम सैनिक सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस कस्टडी के दौरान मौत हुई. यह दोनों ही मामले अपने आप में बेहद गंभीर है तथा इन दोनों घटनाओं की सघन जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन बौद्ध उपासक संघ द्वारा मुख्यमंत्री फडणवीस के नाम जिलाधीश को सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपते समय बौद्ध उपासक संघ के अध्यक्ष अनिल वानखडे के साथ ही भाउराव सहारे, देवीदास वानखडे, प्रा. वाल्मिकी डबले, नलिनी नागदीवे, चरणदास काले, निलिमा रामटेके, अस्तिमा सोमकुवर, ज्योति बोरकर, सुनीता रायबोले, भीमराव गजभिये, अवधूत गजभिये, सविता भगत, वर्षा गाडगे, अंबादास वानखडे, कुंदा दांडगे, शोभना अघम, लता माठे, माया वानखडे, रंजना मोहोड, कृष्णराव थोरात नरेश कांबले, बीएस बसवनाथे, एमडी कांबले, लता गजभिये, विनोद गजभिये, शरद सोनवने, भाउराव मनोरे व श्रीकृष्ण वानखडे सहित अनेकों बौद्ध उपासक उपस्थित थे.

Back to top button