अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला निर्माण में हुए भ्रष्टचार की जांच हो

धामणगांव में महाविकास आघाडी ने किया निषेध

* सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
* दोषियों पर कार्रवाई की मांग
धामणगांव रेलवे/दि.27-सिंधुदुर्ग किले के पास आठ महीने पूर्व पांच करोड रुपए खर्च करके छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित किया गया था. किंतु पुतला बनाने के काम में हुए भ्रष्टाचार के कारण पुतला ढह गया. इस कार्य में हुए भ्रष्टचार की जांच की जाए तथा दोषियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग धामणगांव रेलवे तहसील महाविकास आघाडी की ओर से की गई. इस समय राज्य सरकार का निषेध किया गया.
संपूर्ण महाराष्ट्र की अस्मिता रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज ने निर्माण किए गडकिले 400 साल बाद भी समर्थ रूप से खडे होकर महाराज के कार्य की साक्ष दे रहे है. समुचे महाराष्ट्र के आराध्य भारतीय नौदल के जनक छत्रपति शिवराय की पूर्णाकृति प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के हाथों किया गया था. पांच करोड रुपए खर्च कर बनाई गई प्रतिमा व सौंदर्यीकरण आठ महीने में ही ढहने से इस कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग होने की बात सामने आ रही है. धामणगांव मविआ ने महाराष्ट्र सरकार का निषेध कर स्थानीय शिवछत्रपति महाराज चौक में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके पश्चात तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इस भ्रष्टाचार की जांच करने व दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करने व सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के मंत्री के इस्तीफे की मांग की. इस समय महाराष्ट्र प्रदेश युवक काँग्रेस के महासचिव परीक्षित वीरेंद्र जगताप, पंकज वानखडे, श्रीकांत गावंडे, नरेंद्र देऊलकर, निलेश मुंदाने,सचिदानंद काले,मंगेश ठाकरे, अशोक कुचेरिया, ऋषी जगताप, आशिष शिंदे, संतोष गावंडे, गोपाल मोकलकर, अमोल पवार, अतुल चौधरी, मुकुंद माहुरे, संजय शेंडे, नंदकुमार मानकर, रवि डबले, सुधीर शेलके, राजेंद्र पाडेकर, राजेश पुरोहित, दिवाकर राऊत, जगजीवन गाडगे, सुनील भोगे,विनोद तायडे, प्रशांत भेंडे, अजय तुपसुंदरे, नितीन देशमुख, लोकेश शेंडे, गौरव कोठारी, नरेंद्र वानखडे, राजेंद्र भोगे, शुभम चौबे, संदीप भोगे, रवींद्र काटणकर, राजेंद्र तुपसुंदरे, ऋत्विक इंगले, विकी बोरकर, संतोष पडसापूरे, गजानन भेंडे, उमेश झिबल, विनीत टाले, राजेंद्र पवार, समीर पाटील, मयूर डुबे, विशाल डुबे, निवृत्ती वैद्य, निखिल रोंघे, वैभव पावडे,अज्जू पठाण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button