अमरावती

पीएम आवास योजना का परिणामकारक अमल हो : विधायक ठाकुर

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण

* परसबाग विजेता स्कूलों को किया सम्मानित
तिवसा/दि.27-प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन लाभार्थियों को लाभ मिला उन्होंने जल्द ही घरकुल का निर्माण कार्य पूरा किया. इसलिए उन्हें प्रमाणपत्र पुरस्कार मिला. यह सभी लाभार्थी बधाई पात्र है. लेकिन इस योजना का और भी परिणामकारक अमल होकर ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को इसका लाभ कैसे मिलेगा, इसके लिए भी प्रयास होने की आवश्यकता है, यह बात विधायक यशोमति ठाकुर ने कही. गुरुवार को तिवसा पंचायत समिति में अमृत महाआवास अभियान अंतर्गत कम समयावधि में उत्कृष्ट घरकुल का निर्माण कार्य करनेवाले लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करते समय वे बोल रही थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत कम समय में उत्कृष्ट आवास का निर्माण करनेवाली लीला गाडगे को प्रथम, मुकुंद खोडे को द्वितीय तथा चव्हाण को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. तथा भारवाडी ग्रापं को प्रथम, वर्हा ग्रापं को द्वितीय और शेंदोला ग्राम पंचायत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम में तिवसा पंचायत समिति की सभापति कल्पना दिवे, उपसभापति रोशनी पुनसे, पंस सदस्य शरद वानखडे, नीलेश खुले, सत्तार मुल्ला, इसाक मुल्ला, जिला मध्यवर्ति बैंक के संचालक सुरेश साबले, पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे, पूजा आमले, पूर्व सभापति शिल्पा हांडे, मुकुंद देशमुख, तिवसा तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश पारधी, खरीदी-विक्री संघ के अध्यक्ष गजानन अलसपुरे, तिवसा नगर पंचायत के अध्यक्ष योगेश वानखडे, बाजार समिति के सभापति रवि राउत, सेतू देशमुख, उमा अंबुलकर, रूपाली काले आदि उपस्थित थे.

* इन स्कूलों का सम्मान
तिवसा पंचायत समिति अंतर्गत परसबाग स्पर्धा में सफलता प्राप्त करनेवाली जिला परिषद प्राथमिक शाला सुरवाडी खुर्द, जिप शाला कालागोटा, जिप शाला अनकवाडी, भारवाडी जुनी, शिरजगांव मोझरी व सार्शी की स्कूलों को विधायक यशोमति ठाकुर के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया.

Related Articles

Back to top button