प्रत्येक युवा के मन में हो देशभक्ति व धर्मभक्ति की आग
श्री दुर्गामाता दौड के समापन अवसर पर विधायक रवि राणा का आवाहन
* श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान का नवरात्रौत्सव पर आयोजन
अमरावती/दि.25– छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. ऐसे वीर पुरुष के आदर्श को सामने रखते हुए हमारे प्रत्येक युवा के मन में देशभक्ति व धर्मभक्ति की आग जलनी चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन विधायक रवि राणा द्वारा किया गया.
श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान की अमरावती शाखा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घटस्थापना से विजयादशमी तक शहर के विभिन्न हिस्सों में श्री दुर्गामाता महादौड का आयोजन किया गया था. 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर के दौरान आयोजित की गई इस महादौड का समापन विजयादशमी के पर्व पर किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक रवि राणा द्बारा उपरोक्त प्रतिपादन किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. वसुधा बोंडे व सचिन भेंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान संस्था की ओर से निशादसिंह जोध, कर्ण धोटे, आशिष सुंठवाल, गौरव देसाई, दीपल यलगलवार, कपिल सानप, मनोज विश्वकर्मा, सन्मित श्रीमाली, भुषण गायकवाड, कार्तिक टाले, संदीप वाघ, हरिश नाडे, रामेश्वर रेचे, अक्षय जंगलुर, धीरज गुप्ता, आकाश बेलसरे, मोनू जंगलुर, आकाश यादव, प्रज्वल खापरे, महेश जगताप, शुभम कामनापुरे, शुभम बानुबाकोडे, गौरव कठोडे, शुभम पाटिल, चंदन तिवारी व आदित्य धनावते सहित श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के अनेकों धारकरी उपस्थित थे.