अमरावती

आंख आने की बीमारी पर तत्काल हो उपाय

युवा सेना की युवती शहर प्रमुख प्रांजलि कुलट ने उठाई मांग

अमरावती/दि.27 – इस समय जिले में हर ओर आंख आने की बीमारी का संक्रमण चल रहा है. विगत कुछ दिनों के दौरान मौसम में हुए बदलाव के चलते सर्दी व खांसी का प्रमाण बढ गया था. वहीं अब आंख आने की संक्रामक बीमारी ने पांव पसार लिया है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाईयों का स्टॉक कम पडने लगा है. ऐसे में संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी कार्यालय एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्बारा इस बीमारी के संक्रमण को रोकने हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन युवा सेना की युवती विधानसभा प्रमुख प्रांजलि कैलाश कुलट द्बारा की गई है.
जिला संक्रामक रोग नियंत्रक अधिकारी डॉ. मनीषा सूर्यवंशी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में प्रांजलि कुलट ने कहा कि, शहर सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योग्य औषधोपचार के लिए दवाईयों का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इस बीमारी का प्रमाण कम करने के संदर्भ में आवश्यक उपाय किए जाए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सभी गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मार्फत आंख आने की बीमारी को लेकर योग्य सावधानियां बरतने के संदर्भ मेें मार्गदर्शन किया जाए, ताकि इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सके.

Related Articles

Back to top button