अमरावती

मराठाओं को आरक्षण देते समय ओबीसी पर न हो अन्याय

17 को जालना जिले के अंबड में 17 नवंबर को आरक्षण बचाओ यलगार मोर्चा

पत्रपरिषद में ओबीसी समाज के गणेश खारकर ने दी जानकारी
अमरावती/दि.14– मराठा समाज को ओबीसी प्रवर्ग में आरक्षण देने के लिए आंदोलन शुरु है. मगर ओबीसी प्रवर्ग में मराठा समाज को समावेश न करते हुए अलग से स्वतंत्र रुप से मराठा समाज को आरक्षण दिया जाए. मराठाओं को आरक्षण देते समय ओबीसी पर न्याय न हो सके इस बात का ध्यान रखना चाहिए. मराठाओं को ओबीसी समाज वर्ग में आरक्षण न देने व अन्य मांगो को लेकर जालना जिले के अंबड में 17 नवंबर को आरक्षण बचाओ यलगार मोर्चा का आयोजन किया गया है. इस बात का आशय अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के सचिव डॉ. गणेश खारकर ने व्यक्त किया. वे स्थानीय रेल्वे स्टेशन चौक स्थित खारकर कॉम्पलेक्स में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कह रहे थे.

मंगलवार की दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए डॉ. खारकर ने बताया कि मराठा समाज बंधु हमारे भाई है. मराठाओं को आरक्षण दिया जाए यह हम भी (ओबीसी समाज) चाहते है. इसके पहले 450 से ज्यादा जाती का समावेश ओबीसी में किया है. जाती की संख्या बढी है मगर आरक्षण 27 प्रतिशत है. इसके उलट मराठा आंदोलकों की ओर से आरोप किया जाता है कि ओबीसी प्रवर्ग तेली, माली व उससे जुडी जाती का अभ्यास न कर उसे आरक्षण से जोडा गया है. जो कि यह सरासर गलत आरोप है. गलत आरोप न लगाते हुए मराठा आंदोलकों ने अपना आंदोलन शुरु रखना चाहिए. ऐसा आवाहन भी डॉ. खारकर ने कहा. उन्होनें पत्रपरिषद के माध्यम से बताया कि बिहार की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी जाती निहाय जाती गणना किया जाए. मराठा समाज को दिए गए नकली कुणबी प्रमाण पत्र को रद्द किया जाए. 7 सितंबर को कुणबी प्रमाण पत्र दिए गए सरकारी जी.आर. को रद्द किया जाए.

जैसी अनेक मांगो को लेकर 17 नवंबर को जालना जिले के अंबड में धाईत नगर, पाचोरा रोड पर सुबह 11 बजे भव्य ओबीसी समाज का आरक्षण बचाओं महा यलगार मोर्चा आयोजित किया गया है. इस मोर्चे में जिले से 10 हजार ओबीसी समाज बंधुओं के जाने की आशा उन्होनें जतायी है. इस मोर्चे में ओबीसी नेता मंत्री छगन भुजबल, विरोधी पक्षनेता विजय वडेट्टीवार, पूर्वमंत्री पंकजा मुंडे, जयदत्त क्षिरसागर, महादेव जानकर, प्रकाश शेडगे, गोपीचंद पडवलकर, सहित मुस्लिम ओबीसी संगठन के शब्बीर अंसारी सहित अन्य ओबीसी नेता मोर्चा में शामिल होगे. सभा में तेली, माली, धनगर, तांबोली सहित राज्य के हजारो ओबीसी बंधुओं के उपस्थित रहने की संभावना पत्रपरिषद में जतायी गयी है. यह मोर्चा उसी गांव में किया जा रहा है जिस गांव से मराठा आरक्षण को लेकर जरांगे पाटील ने आंदोलन शुरू किया था. पत्रपरिषद में जानकारी देते समय डॉ. गणेश खारकर के साथ महाराष्ट्र राज्य ओबीसी संघर्ष समिती अध्यक्ष संजय मापले, श्रीकृष्ण बनसोड, अरविंद अकोलकर, एड.प्रभाकर वानखडे, अशोक दहीकर, शरद जोध, संजय वर्‍हेकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button