* कलेक्टर, चुनाव आयोग को निवेदन
* आधे अधूरे नाम हटाने की भी मांग
अमरावती/दि.26– लोकसभा चुनाव पश्चात विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट का घालमेल टालने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के नेतृत्व में जिलाधिकारी और चुनाव आयोग को निवेदन दिया. जिसमें 7 मुद्दे मुख्य रुप से रखे. भाजपा ने एक घर के सभी नामों का एक ही मतदान केंद्र पर नियोजन करने की मांग करते हुए आधे अधूरे नामों को तत्काल हटा देने की मांग भी की. भाजपा ने जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उन्हें पंजीयन करने की सुविधा दी जाये, नये वोटर्स की जानकारी सप्ताह में एक बार अवश्य घोषित करने और 2019 के चुनाव में मतदान करने वाले वोटर्स के नाम 2024 के वोटर लिस्ट से कैसे गायब हुए, इसका ब्यौरा देने की मांग भी भाजपा ने जिलाधिकारी से की है. चुनाव में 1 हजार वोटर्स के लिए 1 बूथ देने का अनुरोध किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए बडी हाउसिंग सोसायटी, कालोनी, मोहल्ले में नये मतदान केंद्र अथवा स्वतंत्र व्यवस्था किये जाने का भी अनुरोध भाजपा ने किया.
शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे के साथ महिला अध्यक्ष गंगा खारकर, भाजयुमो अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, लोकसभा संयोजक जयंत डेहनकर, सुरेखा लुंगारे, बादल कुलकर्णी, सतिश करेसिया, सुनील काले, विवेक कलोती, संजय कटारिया, अखिलेश राठी, शिल्पा पाचघरे, लखन राज, सुनंदा खरड आदि अनेक की इस समय उपस्थिति रही. उल्लेखनीय है कि, भाजपा ने लोकसभा चुनाव परिणाम पश्चात समीक्षा बैठक में वोटर लिस्ट और बूथ प्रबंधन को लेकर दोष मढा था. भाजपा ने तब ही मांग की थी कि, एक मतदान केंद्र पर हजार से अधिक वोटर नहीं होने चाहिए. उसी प्रकार शाम 6 बजे के बाद बूथ के बाहर कतार लगाने की व्यवस्था भी बंद की जानी चाहिए.