अमरावतीमहाराष्ट्र

खाद और बीज उपलब्ध करने कडाई से नियोजन किया जाए

विधायक प्रताप अडसड ने बैठक में दिए निर्देश

* खरीफ सीजन पूर्व नियोजन का लिया जायजा
धामणगांव रेलवे/दि.16-आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए बीज, खाद, कीटनाशक आदि सर्वत्र उपलब्ध होने की दृष्टि से परिपूर्ण नियोजन किया जाए तथा किसी भी स्थिति में खाद, बीज की किल्लत न हो इस बात का ध्यान रखें, यह निर्देश विधायक प्रताप अडसड ने दिए. स्थानीय पंचायत समिति भवन में खरीफ सीजन जायजा बैठक में वे बोल रहे थे. इस बैठक में कृषी उपविभागीय अधिकारी डॉ. पंकज चेडे, किसान राधेश्याम मूंधडा, नायब तहसीलदार आशीष वीर, आत्मा के जयंत बमनोटे, भाजपा तहसील अध्यक्ष मनोज डहाके, पं.स. सहायक गट विकास अधिकारी मसतकर उपस्थित थे.
विधायक अडसड ने कहा कि, खरीफ सीजन में बीज और खाद की समस्या तीव्र होती है. इसलिए दोनों का नियोजन करना आवश्यक है. फसल बुआई क्षेत्र को आवश्यक बीजों की उपलब्धता होने के लिए कृषी विभाग का नियोजन महत्वपूर्ण होगा. गुणनियंत्रण विभाग ने सतर्क रहकर नकली बीज और खाद की विक्री न हो, इस बात का ध्यान रखें. खरीफ सीजन के लिए किसानों को कर्जआपूर्ति सुचारू होनी चाहिए. एकभी किसान फसल कर्ज से वंचित न रह पाएं. फसल कर्ज का दिया गया लक्ष्य पूर्ण करें. तथा फसल बीमा योजना का किसानों को फायदा होने के लिए प्रशासकीय यंत्रणा ने ध्यान देने की जरूरत है, ऐसा विधायक प्रताप अडसड ने कहा. इस समय उन्होंने पोकरा अंतर्गत आने वाले गांवों में प्रारूप तैयार करने के लिए ग्रामवासियों को आगे आने का आह्वान किया. जायजा बैठक में तहसील के सरपंच, उपसरपंच, किसान, उप निबंधक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. प्रस्तावना तहसील कृषी अधिकारी गजाननराव ने रखी.
* कृषि सहायक के पद भरेंगे
तहसील में सर्वाधिक कृषी सहायक के पद रिक्त है. यह पद भरने के लिए शासन स्तर पर प्रयास करेंगे. कर्मचारी ने टाइम टेबल अनुसार गांव में उपस्थित रहें. किसानों की कोई शिकायतें न आएं, इस बात का ध्यान कर्मचारियों ने रखने के निर्देश विधायक प्रताप अडसड ने दिए.

Back to top button