अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाडली बहन योजना पर हो पारदर्शक व गतिमान अमल

संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने जारी किये निर्देश

* पैसों की मांग करने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी कहीं
अमरावती/दि.4 – ‘मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिण’ योजना पूरे राज्य में 1 जुलाई से अमल में लायी जा रही है. जिसे लेकर पारदर्शक व गतिमान तरीके से काम होना चाहिए. इस आशय के निर्देश जारी करते हुए संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने स्पष्ट चेतावनी दी कि, काम में कोताही व अनियमितता करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ पूरी तरह से नि:शुल्क रहने वाली इस योजना का लाभ दिलाने हेतु पैसों की मांग करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने यह भी बताया कि, योजना के लाभ हेतु आवश्यक दस्तावेजों के लिए पटवारियों द्वारा महिलाओं से पैसों की मांग किये जाने के मामले अमरावती, अकोला व बुलढाणा जिलों से सामने आये है और ऐसे मामलों में संबंधितों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई है.
‘मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिण’ योजना के संदर्भ में समीक्षा करने हेतु संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने संभाग के पांचों जिलाधीशों के साथ ऑनलाइन पद्धति से बैठक ली. इस बैंठक में सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त संजय पवार व पुनर्वसन विभाग के उपायुक्त गजेंद्र बावणे भी उपस्थित थे. इस बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने कहा कि, योजना का लाभ दिलाने हेतु यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी अथवा सेतू केंद्र चालक पैसों की मांग करता है अथवा दस्तावेज बनाकर देने में कोई बाधा उत्पन्न करता है, तो इसकी शिकायत जिले के जिलाधीश से की जानी चाहिए. इसके साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने योजना को पारदर्शक व गतिमान तरीके से अमल में लाने हेतु एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करनी चाहिए और जिलाधीश द्वारा पूरी प्रक्रिया पर ध्यान रखा जाना चाहिए. साथ ही योजना का लाभ दिलाने हेतु अगर कोई व्यक्ति दलाल के तौर पर काम करता है, तो उसके खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. उपरोक्त निर्देशों के साथ ही संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने संभाग के पांचों जिलाधीशों को निर्देशित किया कि, वे अपने-अपने जिलों में ‘मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहिण’ योजना पर प्रभावी तरीके से अमल हेतु कार्य करें.

Back to top button