मानसून की आपदा में न हो एक भी मौत

जिलाधीश सौरभ कटियार ने जारी किए निर्देश

* मानसूनपूर्व उपायों का लिया जायजा
अमरावती /दि.15– आगामी 7 जून से शुरु होनेवाले मानसून काल के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु सभी संबंधित महकमें पूरी तरह से तैयार है और मानसून काल के दौरान आपदा के चलते किसी की मौत न हो इसका ध्यान रखे, ऐसा निर्देश जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा जारी किया गया है. वे आज जिलाधीश कार्यालय में मानसूनपूर्व उपायों को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस समय जिलाधीश कटियार ने कहा कि, मानसूनपूर्व उपायों पर अमल करने के लिए अब भी तीन सप्ताह का समय शेष है. इस दौरान बाढसदृश्य स्थिति को संभालने हेतु आवश्यक रहनेवाली सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाना चाहिए.
जिलाधीश कार्यालय में मानसूनपूर्व उपायों की समीक्षा करने हेतु बुलाई गई बैठक में जिप सीईओ संजीता महापात्र, अतिरिक्त जिलाधीश गोविंद दाणेज, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर, उपजिलाधीश विवेक जाधव व ज्ञानेश्वर घ्यार एवं जिला आपत्ति व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर आदि उपस्थित थे. इस बैठक में जिलाधीश सौरभ कटियार ने कहा कि, मानसून काल के दौरान उत्पन्न होनेवाली संभावित स्थितियों के मद्देनजर तमाम जरुरी साधन-सामग्री को पहले से तैयार रखा जाना चाहिए और जरुरत वाली चिजों के लिए जिलाधीश कार्यालय के पास प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने चाहिए. आपत्ति व्यवस्थापन का नियोजन करते समय संबंधित परिसर की स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जानी चाहिए. मानसून काल के दौरान संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा रहता है. अत: सभी प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों में तमाम तैयारियां दुरुस्त रखने के साथ ही दवाईयां का स्टॉक भी पूरा रखना चाहिए. साथ ही साथ जानवरों के लिए भी दवाईयां तैयार रखी जानी चाहिए. बारिश के दौरान मेलघाट के कई गांवों में संपर्क टूटने की समस्या पैदा होती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों ने आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए.

Back to top button