अमरावती

जल संकट पर किया गया मंथन

पालकमंत्री ने कहा- जल किल्लत महसूस होने से पहले उपाय योजना करें

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – ग्रीष्मकाल में पानी की मांग बढ़ती है. वहीं जिले के गांवों में पानी की किल्लत निर्माण होती है. ऐसे में तुरंत उपाय योजना किये जाने की मांग अनेक गांवों से की जाती है. पानी की किल्लत पर मात कर मनुष्य एवं मवेशियों के लिये पानी उपलब्ध होने की दृष्टि से पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर व्दारा हाल ही में पानी किल्लत समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में उन्होंने तुरंत उचित नियोजन करने, पानी की किल्लत निर्माण होने का इंतजार न करने के निर्देश संबंधितों को दिये.
इस वर्ष समाधानकारक बारिश हुई. जिसके कारण जिले का जल संचयन काफी बढ़ा है. फिर भी जलापूर्ति का योग्य नियोजन न होने पर कुछ गांवों में थोड़ी मात्रा में तो कुछ गांवों में दुर्भिक्ष्य ऐसा विरोधाभास चित्र दिखाई देता है. इसी मुद्दे पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने तहसील निहाय किल्लत लेखाजोखानुसार समीक्षा ली.
ुपानी की किल्लत के लिये उपाय योजना करने ध्यान देने के निर्देश इस समय उन्होंने दिये. उन्होंने जलजीवन मिशन, 70 गांवों को जलापूर्ति योजना, तिवसा नगरपंचायत, शहानुर जलापूर्ति योजना के जलसंचयन और आगामी आने वाले पानी की किल्लत बाबत की गई उपाय योजना की जानकारी ली.

Related Articles

Back to top button