चपरासीपुरा में दो गुटों के बीच झगडा व मारपीट
परस्पर विरोधी शिकायत हुई दर्ज

अमरावती/ दि. 7 – स्थानीय चपरासीपुरा परिसर में गत रोज विवाह समारोह में हल्दी का कार्यक्रम जारी रहने के दौरान रिश्तेदारों के दो गुट आपस में भिडे तथा दोनों गुट के लोगों में गाली गलौच होने के साथ ही जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान दोनों गुटों की ओर से चाकू और लाठी से भी हमला किया गया. पश्चात दोनों गुटों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने कुल 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में शोएब अहमद, शकील अहमद (29, चपरासीपुरा) ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा की बेटी का विवाह रहने के चलते उसकी घर की महिलाएं हल्दी के कार्यक्रम में गई थी. जहां पर परवेज हारून रशीद ने महिलाओं के साथ गाली गलौच की. साथ ही अकील अब्दुल रशीद, तौफीक अब्दुल रशीद, वसीम अब्दुल रशीद, मुजफील अब्दुल अकील रशीद व सोहेल अब्दुल हारून ने गाली गलौच की. इस समय जब शोएब अहमद के रिश्तेदारों ने बीच बचाव करते हुए समझाने बुझाने का प्रयास किया तो अकील अब्दुल रशीद ने चाकू निकालकर हमला किया और जाने से मारने की धमकी दी.
वहीं दूसरी ओर मो. हारून अब्दुल रशीद (62, चपरासीपुरा) ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी हेतु 6 अप्रेैल को दोपहर 2 बजे के आसपास हल्दी का कार्यक्रम जारी रहने के दौरान मोहसीन अब्दुल मतीन ने वहां आकर गाली गलौच की. जिससे समझाने पर नईम अब्दुल मतीन उर्फ नम्मू ने मंडप में आकर चाकू निकाला और मो. हारून के भतीजे के गर्दन पर चाकू निकालकर घायल कर दिया. साथ ही मोबिन अब्दुल मतीन, शोएब अब्दुल शकील, आमिद अब्दुल मोबीन, इकराम अब्दुल मोबीन, सलमान अब्दुल मोबीन, सोरेन अब्दुल मोबीन ने भी उनकी लातघूसों से पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी.
दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 118 (1), 296, 189 (2), 191 (2), 191 (3), 190, 351 (3) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांख शुरू कर दी है.