अमरावतीमहाराष्ट्र
जन्म दिन पर पुलिस आयुक्त को बधाई का तांता

अमरावती– पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को बुधवार को जन्मदिन की शहर के गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी. ऐसे ही अभिनंदन पेंढारी, मनीष पावडे, दीपक हुंडीकर, संजय जैन, प्रा. संजय शिरभाते, सुरेश रतावा, महेन्द्र देशमुख, गणेश भोरे, अरूण बनारसे, अंजली पाठक भी सीपी रेड्डी को मोतियों की माला और पौधा व मानपत्र देते हुए.