बैंकों में तूफान भीड, डिपॉजिट मशीन अनेक वर्षो से बंद
नागरिको को करना पड रहा है परेशानी का सामना
अमरावती/दि. 1– शासन की विविध योजना सहित नागरिकों के व्यक्तिगत व्यवहार के चलते इन दिनों बैंकों में तूफान भीड दिखाई दे रही है. ग्राहकों को समय पर पैसा भरने के लिए प्रत्येक बैंकों में डिपॉजिट मशीन की सुविधा उपलब्ध की गई है. इन मशीनों का केवल कुछ ही दिन इस्तेमाल किया गया. अनेक वर्षो से कुछ बैंकों की मशीन बंद पडी हुई है.
फिलहाल ऑनलाइन प्रणाली की वजह से आधार लिंक के बगैर अनेकों दिक्कतों का सामना नागरिको को करना पड रहा हैं. जिसके चलते अपना पैसा बैंक में जमा करने ग्राहकों को लंंबी लंबी लाइने लगानी पड रही है. वही सर्वर डाउन होने की वजह से साइड ओपन होने में भी समय लग रहा है. ऐसे में आधार लिकिंग, केवाईसी, डेविड कार्ड की मोहलत खत्म हुए ग्राहकों सहित विविध योजनाओं का लाभ लेने के लिए नये खाते खोलने वाले नागरिकों की भीड बढ रही है. संतप्त ग्राहकों का सामना बैंक कर्मियों को करना पड रहा हैं.