अमरावती

सोयाबीन के दामों में उछाल थी अब भी प्रतीक्षा

पुराना सोयाबीन पडा है किसानों के घर में

* एक माह में नया सोयाबीन भी आ जाएगा हाथ में
अमरावती /दि.16- गत वर्ष के सीजन में बडे पैमाने पर हुई बारिश व अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ था. जिसके चलते औसत उत्पादन में कमी आयी थी. ऐसी स्थिति में मांग बढकर सोयाबीन के दाम बढने की किसानों को उम्मीद थी. लेकिन पूरे साल भर के दौरान सोयाबीन के दाम 4 हजार 500 रुपए के आसपास ही स्थिर रहे. वहीं अब आगामी 1 माह के भीतर ही इस बार बोई गई सोयाबीन की फसल पककर तैयार हो जाएगी और नया सोयाबीन भी बाजार में आने लगेगा. ऐसी स्थिति में किसानों द्बारा बीज के लिए संग्रहित करके रखे गए सोयाबीन को अब बाजार में विक्री हेतु निकाला जा रहा है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष के सीजन में तुअर की फसल का भी अच्छा खासा नुकसान हुआ था. परंतु तुअर की मांग में तेजी रहने के चलते तुअर के दाम में अच्छा खासा उछाल रहा और इस समय तुअर के दाम 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बने हुए है.
* तुअर की आवक घटी
विगत 2 माह से तुअर को प्रतिक्विंटल 10 हजार रुपए का सर्वाधिक दाम मिल रहा था. जिसकी वजह से फसल मंडी में तुअर की आवक भी बढ गई थी. वहीं अब किसानों के पास रहने वाले तुअर की विक्री लगभग पूरी हो चुकी है. जिसके चलते किसानों के पास अब तुअर नहीं बची और बाजार में तुअर की आवक घट गई है. इस समय स्थानीय बाजार समिति में रोजाना करीब डेढ हजार क्विंटल तुअर की आवक हो रही है.
* बीच के लिए रखा सोयाबीन भी बाजार में
गत वर्ष के सीजन में किसानों ने सोयाबीन के काफी स्टॉक को अगले सीजन में बुआई हेतु बीज के तौर पर अपने पास संग्रहित करके रखा था. परंतु इसके से कई किसानों ने इस बार बारिश में विलंब हो जाने के चलते सोयाबीन की बुआई ही नहीं की. जिसके चलते वह सोयाबीन अब बाजार में विक्री हेतु लाया गया है.
* तुअर व सोयाबीन के तारीख निहाय दाम (प्रतिकिलो)
तारीख तुअर सोयाबीन
1 अगस्त 10,201 4,796
2 अगस्त 10,370 4,885
3 अगस्त 10,372 4,800
4 अगस्त 10,350 4,871
5 अगस्त 10,378 4,871
7 अगस्त 10,200 4,826
9 अगस्त 10,252 4,812
10 अगस्त 10,300 4,831
11 अगस्त 10,400 4,825
* तुअर व चने के दाम बढने की संभावना
मंडी सूत्रों के मुताबिक इस बार तुअर को सर्वाधिक दाम मिले है. इसके साथ ही चने के दामों में भी थोडा बहुत फर्क पडा है. इस समय नई तुअर और चने को बाजार में आने में 5 महिने का समय शेष है. जिसके चलते चने व तुअर में अंशत: दर वृद्धि की संभावना है. वहीं आगामी डेढ-दो माह में सोयाबीन की नई उपज बाजार में आ जाएगी. साथ ही कई किसानों द्बारा अपने पास रखा गया पुराना सोयाबीन भी बाजार में विक्री हेतु लाया जा रहा है. जिसके चलते सोयाबीन के दामों में विशेष उछाल आने की संभावना फिलहाल दिखाई नहीं दे रही.

Related Articles

Back to top button