अमरावती संभाग व जिले के रिजल्ट में आया उछाल
गत वर्ष की तुलना में जिले का 3 फीसद व संभाग का डेढ फीसद रिजल्ट सुधरा
अमरावती/दि.21- राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत फरवरी-मार्च माह में ली गई कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया. जिसमें अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा 93 फीसद रहा. वहीं अमरावती जिले का रिजल्ट 92.33 फीसद लगा. इस रिजल्ट को देखते हुए काफी हद तक समाधान व्यक्त किया जा सकता है. क्योंकि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में जिले सहित संभाग का औसत प्रदर्शन काफी हद तक सुधर गया है.
बता दें कि, गत वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में अमरावती संभाग का रिजल्ट 91.50 फीसद था. जिसमें इस वर्ष डेढ फीसद का इजाफा हुआ है. वहीं विगत वर्ष 89 फीसद के आसपास रहने वाले अमरावती जिले का इस बार रिजल्ट 92.33 फीसद रहा. यह सीधे-सीधे तीन प्रतिशत का उछाल है.
अमरावती संभाग में विज्ञान शाखा का नतीजा 97.98 फीसद, वाणिज्य शाखा का नतीजा 92.83 फीसद, कला शाखा का नतीजा 86.87 फीसद, व्यवसाय अभ्यासक्रम शाखा का नतीजा 82.54 फीसद तथा आईटीआई शाखा का नतीजा 85.88 फीसद रहा.