अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री गौड बाबा मंदिर परिसर में लगा भक्तों का तांता

नागपंचमी पर्व पर लगा मेला

* स्वर्ण महोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती/दि.10– स्थानीय गौड बाबा मंदिर संस्थान में हर साल नागपंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल मंदिर संस्थान को सौ साल पूर्ण होने जा रहे है. इस साल मंदिर संस्थान द्बारा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. . स्वर्ण जयंती वर्ष के पावन अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. शुक्रवार को नागपंचमी पर्व के अवसर पर बाबा का दर्शन लेने भाविकों का तांता लगा. शक्तिपीठ गौड बाबा मंदिर परिसर में सुबह से ही धार्मिक आयोजनों की शुरूआत हुई जिसमें शाम 5 बजे से संगीतमय सुंदरकांड रात 9 बजे 11 पंडितों ने मंत्रोच्चार से नागपंचमी पर्व की शुरूआत की. दस्तुर नगर स्थित गौंडबाबा मंदिर संस्थान में नागपंचमी पर्व पर तीन दिवसीय आयोजन किया गया था. जिसमें सकल सनातन धार्मिक बंधु व भाविकों ने दर्शन का लाभ उठाया. इस साल मंदिर संस्थान को 100 वर्ष पूर्ण होने पर नागपंचमी स्वर्ण महोत्सव वर्ष की शुरूआत 1 अगस्त को सुबह 7 बजे से अखंड रामायण पाठ के साथ की गई.
गुरूवार की शाम 5 बजे चांगापुर मित्र परिवार की ओर से संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई. रात 12 बजे से बाबा का महाभिषेक चोला व हवन की शुरूआत हुई. सुबह 6 बजे तक हवन चला. यह हवन पंडित अनुज पांडे तथा 11 सहयोगियों द्बारा संपन्न करवाया गया. आरती के पश्चात गौड बाबा को चोला चढाकर उनका श्रृंगार किया गया और दोपहर 4 बजे महाआरती की गई. उसके पश्चात जय बाबारी म्यूजिकल ग्रुप के सुमित साहू, हेमेशराज सेन एवं सपना राज सेन (जबलपुर)ने अपनी ओजस्वी वाणी में भजनों की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर सुमित साहू, महेश मामा, ऋषिकेश दुबे, ऋषिकेश पाटिल, राम वर्मा, निशांत चावरे, राहुल साहू, नितिन कनोजिया, आयुष वासनकर, आस्तिक पारसे ने भी भजन प्रस्तुत किए.
मंदिर संस्थान इस साल स्वर्ण महोत्सव मनाने जा रहा है. जिसमें मंदिर परिसर में आनेवाले भाविकों के लिए उत्कृष्ठ व्यवस्था की गई थी. पुलिस का भी व्यापक बंदोबस्त था. बाबा के दर्शन से संपूर्ण वातावरण प्रफुल्लित हो गया. जगह- जगह प्रसाद ेके स्टॉल व पेयजल की व्यवस्था की गई थी. मंदिर परिसर के 1 किलोमीटर के दायरे में मेला भी लगा था. मेले में भाविकों ने जमकर खरीदी की. मंदिर संस्थान अध्यक्ष सुरेश साहू, उपाध्यक्ष्य सुनील गुप्ता व विश्वस्तों ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विविध धार्मिक अनुष्ठान जारी है. अनुष्ठान में शामिल होने श्रीनाथ ट्रांसपोर्ट की ओर से शहर के मध्य स्थित पटवा चौक(मसानगंज) से नि:शुल्क आने जाने की व्यवस्था की गई थी. धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात भक्तों के लिए दोपहर 4 बजे से भव्य महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर मंदिर संस्थान अध्यक्ष व विश्वस्तों के साथ राजकुमार साहू , नरेश साहू, शैलेष साहू, महेश साहू, अशोक बसेरिया, दीपक साहू, सुनील साहू, पंकज साहू, नीलेश गुप्ता, गुलाब गुप्ता, रिक्की साहू, प्रेमचंद साहू, नीरज साहू, प्रतीक साहू, रूपेश साहू, प्रकाश नगरिया, कुंदन जतारिया, किसन डब्बावाले, रोशन साहू, सचिन साहू, करण साहू, राजू पटेलिया, तुषार साहू, प्रवीण साहू, रमेश साहू, अजेश बिजोरे, बबलू गुप्ता, किशोर गुप्ता, दीपक गुप्ता, मोंटू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता सहित भाविक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button