जारी वर्ष के पहले दो माह में अपराधों की रही भरमार
गणेश कोहले व शोएब परवेज हत्याकांड से थर्राया था शहर
* आपसी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास के भी कई मामले हुए थे दर्ज
* जबरिया चोरी के कई मामले भी रहे चर्चित, हादसों की संख्या भी रही अच्छी-खासी
अमरावती/दि.19 – वर्ष 2024 के खत्म होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष है. ऐसे में यदि तेजी के साथ गुजर रहे जारी वर्ष के दौरान घटित अपराधिक वारदातों पर नजर डाली जाये, तो कहा जा सकता है कि, इस वर्ष शहर सहित जिले में कई सनसनीखेज अपराधिक वारदाते घटित हुई थी. जिसमें से जारी वर्ष के पहले दो माह यानि जनवरी व फरवरी माह का लेखा-जोखा आज प्रस्तुत किया जा रहा है. इन दो माह के दौरान जहां अमरावती शहर में गणेश कोहले हत्याकांड से गैंगवार के चलते हत्याओं का सिलसिला शुरु हुआ था, वहीं इससे पहले आपसी रंजिश के चलते घटित शोएब परवेज हत्याकांड भी काफी चर्चित रहा. इसके अलावा पारिवारिक विवाद में जहां एक बेटे ने अपने बांप को मौत के घाट उतार दिया. वहीं अनैतिक संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी की सहायता से अपने पति की हत्या की. साथ ही साथ एक मामले में शराब के नशे में धूत होकर पिता-पुत्र की जोडी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा इन दो माह के दौरान हत्या के प्रयास से संबंधित भी कई मामले घटित हुए. साथ ही नायब तहसीलदार के घर में घुसकर उसकी पत्नी को बंधक बनाते हुए लाखों रुपयों की लूट वाली वारदात भी लंबे समय तक चर्चा में रही. इसके साथ ही जबरीया चोरी की अन्य वारदाते भी इन दो माह के दौरान घटित हुई. साथ ही साथ इन दो माह के दौरान भीषण सडक हादसे घटित होने की भी कई घटनाएं घटित हुई. जिनमें लोगों को मौत का शिकार भी होना पडा.
– जनवरी –
1 जनवरी
– मोर्शी तहसील के दहीसूर गांव स्थित राजू काकडे के खेत में काम कर रही दो महिलाओं की करंट लगने से मौत.
– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी में झूले की रस्सी से फांसी लगकर सिद्धि आशीष पाटिल नामक 7 वर्षीय बच्ची की मौत.
– धारणी में रोड डिवायडर से टकराई पल्सर दुपहिया. पल्सर पर सवार विशाल मालवीय (25) की मौके पर ही मौत.
2 जनवरी
– भातकुली थाना क्षेत्र के सायत गांव में अपने घर पर पानी गरम करने हेतु हिटर का प्रयोग कर रही सुरेखा संतोष इंगले (48) नामक महिला की बिजली का करंट लगने से मौत.
– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के वडगांव माहुरे मार्ग पर दुपहिया फिसलने से वडगांव निवासी श्याम मोहनराव वानखडे (40) की मौत.
– चांदूर बाजार वलगांव मार्ग पर निसर्ग बार के सामने ट्रिपल सीट रहने वाले दो दुपहिया वाहनों की आमने-सामने भिडंत. मामा-भांजे सहित 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल.
– पथ्रोट थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित होटल अतिथि में काम करने वाले वेटर संदीप ज्ञानेश्वर दामले (40, वाल्मिकपुर) की चाकू मारकर हत्या. होटल के कूक गणेश सचान व वेटर अंकुश इंगले गिरफ्तार.
3 जनवरी
– अमरावती में राकांपा नेता रोहित पवार से संबंधित संपत्ति पर ईडी का छापा. मणी लॉड्रिंग मामले में बारामति सहित राज्य के 6 स्थानों पर एकसाथ हुई थी कार्रवाई.
5 जनवरी
– अंजनगांव का गिरनाले परिवार भीषण हादसे का शिकार, मां-बेटे की मौत, बेटी घायल, नागपुर से अंजनगांव की ओर लौटते समय वाडी थाना क्षेत्र में आठवा मैल के पास स्पीड ब्रेकर से उछलकर पलटी थी कार.
6 जनवरी
– 29 दिसंबर को पठान चौक में हुई चाकूबाजी में घायल शोएब परवेज अब्दूल रशीद (35) की मौत. 12 से 13 बार चाकू मारकर किया गया था घायल.
8 जनवरी
– गोविंदपुर रोड पर खेत के तार में फंसे मादा तेंदूए का किया गया रेस्क्यू. पुलिस एवं वनविभाग की कार्रवाई.
– ट्रान्सपोर्ट नगर के कबाड गोदाम पर पुलिस का छापा. तोडने हेतु लाया गया ट्रक किया गया जब्त.
– परतवाडा के लॉज पर वनविभाग का छापा. तेंदूए की खाल के साथ धरे गये 4 तस्कर.
– गौरखेडा कुंभी गांव स्थित खेत के कच्चे मकान में लाठी से पीटकर महिला की हत्या. कोठारी निवासी मुन्ना बारस्कर गिरफ्तार.
10 जनवरी
– विद्यापीठ के छात्रावास परिसर में घूसा तेंदूए, कुत्ते का किया शिकार, घटना सीसीटीवी में कैद.
11 जनवरी
– सडकों पर वाहनों को रुकवाकर वाहन चालकों से धक्का-मुक्की करने के 5 मामले दर्ज. हिट एण्ड रन कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोग जबरन रास्ते से गुजर रहे वाहनों को रुकवा रहे थे.
– राजापेठ थाना क्षेत्र के भिवापुरकर लेआउट में मनीष युवराज वानखडे (24) नामक युवक पर जानलेवा हमला, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार.
12 जनवरी
– ऑनलाइन जॉब के नाम पर 15 लाख की ठगी, 2 लोग फंसे साइबर फ्रॉड के जाल में.
– कारंजा-अमरावती मार्ग पर चलते ट्रक में लगी आग. टाकली गांव के पास हुई घटना.
13 जनवरी
– अमरावती का बीएसएफ जवान चंदीगढ में शहीद, ब्रेन ट्यूमर की समस्या से था पीडित, 148 बटालियन में थी नियुक्ति.
– माउली सरकार को जान से मारने की धमकी, बेनामी खत बेचकर धमकाया गया, कुर्हा थाने में शिकायत दर्ज.
– रेल्वे स्टेशन के सामने खंडहर में मिली युवक की सडी गली लाश, राजूरा बेडा निवासी सपकेश पवार (25) के रुप में हुई शिनाख्त, अनौतिक संबंधों के चलते हत्या होने की बात आयी सामने.
15 जनवरी
– छत्री तालाब के निकट एक्सप्रेस वे पर दुपहिया से जा रहे आकाश माहुरे (31) नामक युवक का नॉयलॉन मांजे से गला कटा. समय पर अस्पताल में भर्ती किये जाने से बची जान.
16 जनवरी
– पिता की आंखों के सामने कुत्तों की झूंड में 3 साल के वहीद खान मोहसीन खान नामक बच्चे को नोचा. घायल बच्चे की सुपर हॉस्पिटल में शल्यक्रिया रही सफल.
– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में 4 दिनों से लापता चरणदास चापके (60) का शव मिला कुए से. नांदगांव पेठ के बस स्टैंड पर थी चप्पल दुरुस्ती की दुकान.
– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के जय सियाराम नगर से 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर अश्लिल हरकत अक्षय गवई ने बच्ची की मां को वॉट्सएप पर अश्लील तस्वीरें भी भेजी.
17 जनवरी
– अंबादेवी रोड स्थित इमारत में पहली मंजिल पर आईडीबीआई बैंक का एटीएम फोडकर 14.50 लाख रुपए की लूट.
18 जनवरी
– हफ्ता वसूली के लिए जेबी बिल्डर्स एण्ड लैंड डेवलपर के संचालक सैय्यद जब्बार सैय्यद रसूल (50) के ऑफिस में तोडफोड और जान से मारने की धमकी.
– मेलघाट के हतरु गांव में नंदा जाजू कास्देकर (48) नामक मवेशी पालक की बाघ के हमले में मौत. मवेशियों को चराई हेतु लेकर जंगल गया था.
– वरुड के पिंटू गैरेज में भीषण आग, 20 कारे जलकर राख, करोडों का नुकसान.
19 जनवरी
– खुद को फर्जी तरीके से विधायक पोटे का पीए बताने वाला सचिन रवींद्र मुंढे (39, निंभोरा) पकडा गया. बडनेरा में लोगों ने पकडकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंपा.
20 जनवरी
– खंडवा मार्ग पर मातीवेडी गांव के निकट सडक हादसे में धारणी के डिप्टी रेंजर संजय काले की मौत, पत्नी घायल, ट्रैक्टर से भिड गई बाईक.
– शिवणगांव के पास ट्रक से टकराई दुपहिया, हादसे में दुपहिया सवार मां-बेटे की मौत.
– फायदे का झांसा दिखाकर 4 करोड हडपे, फिर गुमशुदगी का किया नाटक, 2 माह से लापता रहने वाले शिवम गजानन देशमुख को लेकर सामने आयी जानकारी. सरकारी ट्रेंडर मिलने के नाम पर लोगों से लिया था पैसा.
22 जनवरी
– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने जहर गटककर लगाई फांसी, माता-पिता की इकलौती संतान थी.
– सहकार नगर में मनीष गोपालदास उधवानी (39) के घर पर 20 लाख रुपए की चोरी, घर की अलमारी में रखे थे पैसे.
25 जनवरी
– समृद्धि महामार्ग पर तलेगांव दशासर में वाढोणा से शिवणी के बीच लक्झरी बस के साथ हादसा, 3 की मौत अहमदनगर से रायपुर की ओर जा रही थी बस, बस चालक को आयी नींद की झपकी, कंटेनर से टकराई बस.
27 जनवरी
– मोर्शी में अप्पर वर्धा प्रकल्पग्रस्त किसान गोपाल दहीवाले ने तहसील कार्यालय के सामने अनशन मंडप में फांसी लगाकर की खूदकुशी. सुसाइड नोट मेें सरकार को बताया अपनी मौत के लिए जिम्मेदार.
– खोलापुर थाना क्षेत्र के खेलनागवे (दारापुर) गांव में चिकन पकाने को लेकर हुए विवाद के चलते राजेश धम्मपाल गवई (25) की चाकू मारकर हत्या. सूरज दांडगे व बलीराम दांडगे पिता-पुत्र ने शराब के नशे में उतारा था मौत के घाट.
29 जनवरी
– खत्री काम्प्लेक्स में गौरव मोटवानी के प्रतिष्ठान पर कुछ लोगों ने किया हमला. घटना के निषेध में व्यापारियों ने रखा मार्केट बंद, सीपी को सौंपा ज्ञापन.
– गांधी चौक पर बंद कार में फंसा बच्चा, यातायात सिपाही की सतर्कता आयी काम, सकुशल बाहर निकाला गया.
30 जनवरी
– गाडगे नगर थाना क्षेत्र के राठी नगर में रहने वाले नायब तहसीलदार प्रशांत अडसूले के घर में जनगणना गर्मी बनकर घूसे दो युवकों ने की लूटपाट. तहसीलदार की पत्नी को बनाया गया था बंधक.
– विधायक पोटे को अपना मामा बताकर जालसाजी करने वाले अमरदीप तेलगोटे धरा बया. हरीभाउ तसरे के बेटे को पोटे स्कूल में नौकरी लगाने के लिए मांगे थे पैसे.
– फरवरी –
2 फरवरी
– इतवारा बाजार में तडके 2 बजे भीषण आग, 5 दुकानों में रखा फलों का स्टॉक जलकर खाक.
– मार्डी में रहने वाले फर्जी बाबा, सुनील कावलकर उर्फ गुरुदास बाबा की करतूतों का भंडाफोड, 3 मंजिला आश्रम में घूसी पुलिस. बाबा फरार.
– नायब तहसीलदार अडसूले के घर हुई चोरी के मामलों की गुत्थी सुलझी. 7 आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, लूट का माल भी बरामद, अडसूले के ड्राइवर ने ही रची थी पूरी साजिश.
3 फरवरी
ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाना क्षेत्र के विश्रोली गांव में प्रेमी की मदद से पत्नी ने उतारा पति रवींद्र पार्नोजी इंगले (52) को मौत के घाट, पुलिस ने मृतक की 14 वर्षीय बच्ची की निशानदेही पर पत्नी सुनीता इंगले व उसके प्रेमी अतुल शंकर लहाने को किया था गिरफ्तार.
5 फरवरी
माहुली जहांगिर थाना क्षेत्र के चिंचखेड गांव में दुपहिया का कट लगने से डवरगांव निवासी आकाश उर्फ बंडू तायडे (22) की हत्या. बेलोरा निवासी प्रणित जवंजाल ने चिंचखेड के यात्री निवारा में फेंका था शव को.
6 फरवरी
– राजापेठ उडानपुल के नीचे रेल्वे विद्युत लाइन का काम कर रहे ठेका कर्मी अजय सोनवने की मौत. ठेकेदार की चूक से गई थी जान, युवा स्वाभिमान पार्टी ने तत्परता से दिलायी थी सहायता.
8 फरवरी
– 9 जिलों से 111 दुपहिया चुराने वाला ललित भोंगे नामक चोर पुलिस के हत्थे चढा. प्रेमिका से पत्नी बनी युवती के शौक पूरे करने के लिए करता था चोरियां.
10 फरवरी
– कोतवाली थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक पर नशे में धूत कार चालक ने 12 वाहनों को उडाया, 2 घायल, कार के नीचे फंसी एक्टिवा को हमालपुरा तक घसीटते ले गया कार चालक विक्रम पाटिल, तीन थानों के पुलिस ने पीछाकर पकडा.
– टी राजा सिंह की सभा नहीं होने देने पुलिस ने नेहरु मैदान को लिया कब्जे में, लगाया खडा पहरा. सकल हिंदू समाज व पुलिस के बीच जबर्दस्त तनाव.
– पूर्व महापौर अशोक डोंगरे ने तहसीलदार काकडे पर 150 करोड की जमीन लप्पी जाजोदिया को मिट्टी मोल देने का लगाया आरोप, वडाली के महादेव मंदिर संस्थान की चांदूर रेल्वे रोड स्थित जमीन का था मामला.
12 फरवरी
– अपनी ही तीन वर्षीय बेटी का अपहरण करने वाला उज्वल रामलाल भालधरे नामक पिता गिरफ्तार. बच्ची को 18 दिन पहले पालनाघर से अपने दोस्त के जरिए ले भागा था आरोपी. पत्नी के साथ पहले ही हो चुका था अलगांव.
– चिखलदरा-परतवाडा रोड पर ब्रह्मसती नदी के पास दुपहिया फिसलकर प्रणाली डोंगरे नामक 19 वर्षीय युवती की मौत. मूर्तिजापुर निवासी प्रणाली अपने दोस्तों के साथ आयी थी चिखलदरा घूमने.
13 फरवरी
– भातकुली तहसील के सायत गांव में अंकुश मिसाल (29) ने अपनी मां से मारपीट करने वाले अपने पिता राजेश श्रीराम मिसाल (60) को खलबत्ता मारकर उतारा मौत के घाट.
16 फरवरी
– कारंजा लाड का वकील अमरावती से लापता, जिला कोर्ट में करता था प्रैक्टीस, कई वकीलों से रकम ले रखी थी उधार. कुछ वकीलों के मोबाइल पर जीवन खत्म करने का भेजा था मैसेज.
– वलगांव रोड पर नवसारी के निकट मैरेज फंक्शन हॉल में खाना खाकर निकले यासिर कुरैशी जफर कुरैशी (40, रतनगंज) पर चार लोगों ने तानी बंदूक, जान से मारने की दी धमकी.
17 फरवरी
– एसबीआई की सतर्कता से बचे शिक्षक बैंक के 2 करोड रुपए, दो अज्ञातों ने विड्रॉल के लिए डाला था फर्जी हस्ताक्षर वाला चेक. सीसीटीवी में दिखे दोनों के चेहरे.
– बियाणी शिक्षा संस्था में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी करते हुए एक व्यक्ति का अपहरण और मारपीट पुंडलिक जाधव ने प्रशांत राठी पर लगाये थे संगीन आरोप.
– शोएब परवेज हत्याकांड में शामिल मो. इमरान उर्फ जवाई की टोली पर लगा मकोका. 6 आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई.
19 फरवरी
– पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट पर प्रवीण इंगले नामक 27 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल उढेलकर किया आत्मदाह, 70 फीसद झूलसा, नागपुर में इलाज के दौरान हुई मौत. बेरोजगारी से तंग आकर उठाया आत्मघाती कदम.
20 फरवरी
– चिखलदरा से पकडी गई ईरानी गैंग, एक महिला व दो पुरुषों का था समावेश, चोरी व मकोका मामलों के थे आरोपी. मुंबई पुलिस ने ग्रामीण पुलिस की मदद से पकडा.
21 फरवरी
– राजापेठ थाना क्षेत्र के सरोज कालोनी में भाईगिरी के चलते गणेश कोहले की हत्या, 4 लोगों ने फिल्मी स्टाइल में पिछा कर चाकू से सपासप वार किये थे. नाबालिग सहित दो आरोपियों की गिरफ्तारी.
– डब्ल्यूसीडी पद भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक, ड्रीम्जलैंड के एआरएन परीक्षा केंद्र की घटना, नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज, हेमंत कावरे नामक परीक्षार्थी गिरफ्तार.
– इर्विन के नर्सिंग होस्टल से युवती के अपहरण का प्रयास, खुद को युवती का भावी पति बताने वाले युवक सहित अन्य दो गिरफ्तार, सहपाठियों व स्टॉफ की सतर्कता आयी थी काम.
22 फरवरी
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तपोवन में संजय रघुनाथ वानखडे ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल उधेडकर उसे जिंदा जलाने का किया था प्रयास. पत्नी जान बचाकर भागी, तो उस पर किया पथराव.
23 फरवरी
– डॉ. रोहित चोरडिया के अस्पताल में मरीज की मौत से हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, बोडना गांव निवासी रवींद्र वामन चव्हाण ने गटका था जहर, चोरडिया अस्पताल में इलाज हेतु कराया गया था भर्ती.
28 फरवरी
– गौरी इन के पास ट्रेलर ने दुपहिया वाहन को मारी थी टक्कर, मोर्शी तहसील के अंबाडा गांव निवासी फौजी जवान अविनाश अंबादास उइके (24) की हुई थी मौत. विशाल उमडाम हुआ था घायल.
– होली की बधाई मांगने पर शहर मेें किन्नरों के दो गुटों के बीच हुआ विवाद. ममताबाई वाले गुट ने पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर सोनाबाई व गुड्डीबाई के गुट के खिलाफ सौंपा ज्ञापन.