
अमरावती/दि.25-स्थानीय श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली पश्चात होली मिलन का कार्यक्रम किया गया. इस वर्ष नवयुवक मंडल द्वारा कुछ नया करते हुए होली पुल पार्टी की गई. जिसमें नवयुवक मंडल द्वारा मार्डी रोड, अमरावती यूनिवर्सिटी के पास स्थित फनलैंड वॉटर पार्क में रविवार को आयोजित किया गया. जिसमें नवयुवक मंडल द्वारा स्विमिंग पूल, रेन डांस, फोम डांस और लाइव डीजे का आयोजन किया गया. नवयुवक मंडल के पधारे हुए सभी सदस्यों ने और उनके परिवार ने इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया साथ ही मंडल द्वारा सुबह का नाश्ता और दोपहर के भोजन का भी भरपूर आस्वाद लिया. इस अनोखी होली पुल पार्टी के लिए मंडल के सभी सदस्यों ने मंडल के पदाधिकारियों की भरपूर सहराना की.
होली पुल पार्टी में नवयुवक मंडल के सदस्य संजय राठी, अतुल लखोटिया, अर्चित करवा, लोकेश कलंत्री, धीरज बियानी, मनीष सोमानी, सीए उज्ज्वल बजाज, सीए पराग लखोटिया, नंदकिशोर भट्टड़, गोकुल मोहता, विवेक कासट, नकुल राठी, अमित लाहोटी, डॉ. स्वप्निल लड्ढा, डॉ सागर भूतड़ा, पल्लव टवानी, पीयूष जाजू, मुकेश साबू, गौरव राठी, दिनेश भूतड़ा, उमेश जाखोटीया, अंकुश मंत्री, सीए केशव कालाणी, चंद्रशेखर बजाज, गोकुल बूब, महेश मूंधड़ा, अनुप करवा, आयुष करवा, सुमित पनपालिया, निलेश भूतड़ा, प्रणीत करवा, गणेश राठी, मितेश करवा, अधि. कुशल करवा, डॉ. अमित जाजू, खुशाल कलंत्री, आयुष भूतड़ा, दीपेश लढ्ढा, आशीष चांडक, पंकज कलंत्री, श्रेयस कलंत्री, कृष्णा पनपालिया, अमरावती जिल्हा माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सीए गिरधर राठी, नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष आदित्य सारडा, अधि. आशीष बजाज, विनीत भूतड़ा, वैभव लोहिया, निवृत्तमान अध्यक्ष डॉ विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी, प्रचार मंत्री डॉ मनमोहन सोनी, सहप्रचार मंत्री शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, कार्यकारिणी सदस्य जय करवा, सनत कालाणी, स्वप्निल नावंदर आदि उपस्थित थे. इस आयोजन हेतु मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, उपाध्यक्ष इंजी पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर खुशाल राठी, शुभम मंत्री, जय करवा ने अथक परिश्रम किए.