शरद पवार वाली राकांपा की बैठक में घमासान
प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल हुए आक्रामक
मुंबई/दि.9 – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के तीनों प्रमुख दलों के हिस्सों में बडी असफलता व निराशा आयी. जिसमें से शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को केवल 10 सीटों पर ही समाधान मानना पडा. जिसके चलते शरद पवार वाली राकांपा और महायुति के साथ रहने वाले उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व राकांपा के एक साथ आने की चर्चाएं जमकर चलने लगी. इसी बीच शरद पवार गुट वाली राकांपा की मुंबई दो दिवसीय बैठक आयोजित की गई है. जिसके पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल काफी हद तक आक्रामक होते दिखाई दिये. चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद शरद पवार गुट वाली राकांपा के कुछ नेताओं व पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पार्टी के नेताओं से मुलाकात करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ दिये जाने के चलते शरद पवार गुट वाली राकांपा के कार्यकर्ताओं व आम जनता के बीच संभ्रम पैदा होने की संभावना है. जिसे लेकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने नाराजगी जतायी है.
इस मुद्दे को लेकर जयंत पाटिल का कहना रहा कि, पहले ही विधानसभा चुनाव में हुई अपमानजनक हार के चलते शरद पवार गुट वाली राकांपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा हुआ है. ऐसे में यदि पार्टी के महत्वपूर्ण नेता ही अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ नजदीकी साधते है, तो इससे लोगों के मन में संभ्रम पैदा हो सकता है. उल्लेखनीय है कि, कई बार यह चर्चा भी चलती है कि, जयंत पाटिल खुद बहुत जल्द अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ जा सकते है और जयंत पाटिल के लिए अजीत पवार ने एक मंत्री पद भी रिक्त रखा है. ऐसी चर्चाओं पर जयंत पाटिल ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में खुलासा करते हुए कहा कि, यदि उन्हें कही जाना होता, तो वे काफी पहले ही चले गये होते. ऐसे में वे अब भी कही नहीं जाने वाले है. साथ ही जयंत पाटिल ने अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को आलस झटककर स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव हेतु तैयारी में जुटने हेतु कहा है.