रेती का अवैध उत्खनन कर रोकने पर अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की
पुलिस ने दो आरोपियों को पकडा, एक फरार

* दर्यापुर थाना क्षेत्र के भोलेश्वरी नदी परिसर की घटना
अमरावती/दि.26 – नदी से रेती का अवैध उत्खनन करते समय कार्रवाई करने पहुंचे राजस्व विभाग व पुलिस के दल पर हमला करने का प्रयास कर सरकारी काम में रुकावट डालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी वहां से भागने में सफल होे गया. यह घटना दर्यापुर थाना क्षेत्र के लेहेगांव खेत शिवार के भोलेश्वरी नदी परिसर में घटित हुई. गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम पेठ इतबारपुर निवासी संजय महादेव हांडे और उमेश अशोक हांडे है. जबकि फरार आरोपी का नाम अभिजीत संजय हांडे है.
जानकारी के मुताबिक लेहेगांव के पास से बहने वाली भोलेश्वरी नदी से कुछ लोग अवैध रुप से रेती का उत्खनन करते रहने की जानकारी दर्यापुर के राजस्व विभाग को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर तहसीलदार ने संबंधितों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. राजस्व विभाग का दल पुलिस के साथ वहां पहुंचा, तब वहां तीन लोग रेती का उत्खनन करते दिखाई दिये. पुलिस जवान उमेश पाकपांजर वहां पहुंचे तब संजय हांडे, उमेश हांडे और अभिजीत हांडे ने इस दल के साथ विवाद शुरु कर दिया और पुलिस के साथ विवाद करते हुए धक्कामुक्की कर गालीगलौज शुरु कर दी. कार्रवाई करने पहुंचा अन्य दल इन आरोपियों को पकडने पहुंचा, तब वे दुपहिया पर सवार होकर भागने लगे, लेकिन पुलिस के दल ने उनका पीछा कर संजय हांडे व उमेश हांडे को पकड लिया. जबकि अभिजीत हांडे फरार हो गया. सरकारी काम में रुकावट लाने पर दर्यापुर पुलिस ने पुलिस जवान उमेश वाकपांजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 221, 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है.