अमरावतीमुख्य समाचार

साग-सब्जियों के दामों में आयी थोडी कमी

पर्व एवं त्यौहारों के मुहाने पर आम लोगों को मिली राहत

अमरावती/दि.27- विगत कुछ समय से सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे थे. ऐसे में आम लोगों का जीना मुहाल हो गया था. वही अब धीरे-धीरे जीवनावश्यक वस्तुओं में शामिल रहनेवाले साग-सब्जियों के दाम कुछ हद तक घटने शुरू हो गये है. जिसके चलते आम लोगों को काफी हद तक राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, इससे पहले जहां एक ओर पेट्रोल व डीजल में होनेवाली दरवृध्दि का सीधा असर जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों पर दिखाई दिया था. वही विगत जुलाई व अगस्त माह के दौरान बाढ व अतिवृष्टि के चलते खेतों में खडी फसलें बर्बाद हो जाने से साग-सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ गये थे. परंतू अब धीरे-धीरे हालात पहले की तरह सामान्य हो चले है. जिसकी वजह से साग-सब्जियों के दामों में धीरे-धीरे थोडी गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते ऐन पर्व व त्यौहारों के मुहाने पर आम लोगों को काफी हद तक राहत मिलती नजर आ रही है.

* साग-सब्जियों के फूटकर दाम (प्रति किलो)
टमाटर – 30
शिमला मिर्च – 80
भेंडी – 80
लौकी – 60
बैंगन – 60
फुल गोभी – 80
कुम्हडा – 30
सम्हार – 100
ककडी – 60
चवली फल्ली – 80
गाजर – 80
हरी मिर्च – 80
मुनगा फल्ली – 120
पालक – 60 से 80
करेला 60 ते 80
आलू – 30
प्याज – 20
लहसुन – 80
अदरक – 80
गवार – 80
धारवाली लौकी – 80
कटुले – 200
पत्ता गोभी – 60
ढेमसा – 80 से 100

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button