धामणगाव रेल्वे विधानसभा के लिए महविकास आघाडी में रस्सी खिंच तो महायुती में ओन्ली प्रताप अडसड
नांदगाव खंडेश्वर/दि.10– अगले महिने भर में होने वाले विधानसभा चुनाव का ज्वालामुखी दिनों-दिन गर्म हो रहा हैं. जिसके चलते जिले के धामनगांव रेल्वे विधानसभा के लिए प्रचंड रस्सी खिंच शुरू हैं. महाविकास आघाडी में कांग्रेस के वीरेन्द्र जगताप, उबाठा के अभिजीत ढेपे की टिकट के लिए घमासान शुरू हैं. वही महायुती की ओर से सिर्फ भाजपा के विधायक प्रताप अडसड यह एकमेव ही सिपाही नजर आ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वीरेन्द्र जगताप की भाजपा के प्रताप अडसड के विरोध में 10 हजार वोटो के अंतर से पराजय हुई थी. और पिछले तीन पंचवार्षिक में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच ही लडाई हुई थी. जिसके कारण 2024 के चुनाव के लिए वीरेन्द्र जगताप ने अच्छी कमर कसी हैं. मगर जिला मध्यवर्ती बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे ने महाविकास आघाडी के पक्ष में रहने से उबाठा में पार्टी प्रवेश कर धामनगांव रेल्वे विधानसभा के लिए दावा ठोकने से वीरेन्द्र जगताप के सामने चिंता की लकीरे खडी हो गई हैं व उबाठा के राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने भी धामनगांव रेल्वे विधानसभा में किसी भी परिस्थिती में उबाठा के लिए खिच कर लाने का प्रयास जारी किया हैं. जिसके चलते धामनगांव विधानसभा के लिए किसी भी तरह का कम्प्रोमाईज नहीं होगा, ऐसा माना जाने से महाविकास आघाडी के कांग्रेस व उबाठा में टिकट के लिए अच्छी रस्सी खिंच नजर आ रही हैं. वही दूसरी ओर सिर्फ महायुती में भाजपा के विधायक प्रताप अडसड व्दारा किए गए करोडों रुपयों के विकास कार्य के काम व उनके मिलनसार स्वभाव के कारण भाजपा की घटक पार्टी व भाजपा कार्यकर्ताओं म ें एक ही वादा प्रताप दादा के नाम पर नारे लगाए जा रहे हैं. अभिजीत ढेपे के उबाठा प्रवेश के कारण शिवसेना ताकत बढने के कारण अभिषेक ढेपे की सहकार क्षेत्र में होने वाली पकड व विधानसभा क्षेत्र में होने वाले तगडे संपर्क के कारण शिवसेना को गतवैभव प्राप्त करने के लिए एक अवसर मिलने से उबाठा गट में चर्चा हैं. जिसके कारण यह चुनाव मजेदार व रोमांचक होने के लिए टिकट के लिए हो रही भाग-दौड के कारण महाविकास आघाडी में बिगाडी होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. ऐसी परिस्थिती में किसके पक्ष में टिकट और विरोध जाएगा यह उत्सुकता का विषय हैं.