श्री देवराव दादा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में शानदार रहा स्नेहसंमेलन
तिवसा/दि.26– 16 से 18 दिसंबर को दौरान तहसील की सबसे बडी शाला के रुप में पहचानी जाने वाली श्री देवराव दादा हायस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय तथा जी आर सी एस इंग्लिश प्रायमरी शाला का स्नेह सम्मेलन बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ.
तीन दिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम में विद्यार्थियों की छुपी हुई कला को सामने लाने का प्रयास किया गया. जिसमें विविध मैदानी क्रिडा स्पर्धा, विवीध प्रदर्शनी, चित्रकला स्पर्धा, रांगोली स्पर्धा, पाककला स्पर्धा, विज्ञान व कृषी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. साथ ही वक्तृत्व स्पर्धा, वादविवाद स्पर्धा, बचाव स्पर्धा, अंताक्षरी स्पर्धा, आनंद मेला व तीन दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 16 दिसंबर को श्री गणेश दास राठी छात्रालय समिती अमरावती अध्यक्ष वसंतकुमारजी मालपाणी की अध्यक्षता में तथा सहायक जिलाधिकारी मिनू पीएम के शुभहस्ते आरती राजेश वानखडे, विस्तार अधिकारी चंद्रशेखर रामटेके, प्रशासक आभा लाहोटी की उपस्थिती में उद्घाटन कार्यक्रम हुआ. 18 दिसंबर को जुगलकिशोरजी गट्टाणी की अध्यक्षता व पूर्व विधायक एड.यशोमती ठाकुर के शुभहस्ते, गटशिक्षणाधिकारी पं.स.तिवसा नितिन उंडे, रमेश अग्रवाल, ओमबाबु नावंदर, प्रदीप सिकची, कार्यकारिणी सदस्य तथा देवदत्तजी जोशी शाला समिती सदस्य की उपस्थिती में पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्राचार्य प्रल्हाद चव्हाण व संचालन पटेल सर ने किया तथा आभार प्रदर्शन तायडे सर ने माना. एनसीसी कैडेट व लेझिम पथक ने तथा विद्यार्थियों व्दारा स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया. शाला परिसर में स्थित शहीद सचीन श्रीखंडकर की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई. सहायक जिलाधिकारी मिनू पीएम ने विद्यार्थियों व्दारा तैयार की गई विज्ञान व कृषी मॉडल का परीक्षण किया. वही उनके उद्घाटन भाषण पश्चात स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन हुआ. सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया. मुख्यमंत्री मेरी स्कूल स्पर्धा में शाला को तिवसा तहसील में प्रथम आने पर विस्तार अधिकारी रामटेके व गटशिक्षणाधिकारी उंडे ने प्रशंसा करते हुए अगले वर्ष जिले में प्रथम आने के लिए हौसला दिया तथा इसके लिए शाला के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों का अभिनंदन भी किया. अध्यक्षीय भाषण में संस्था के अध्यक्ष वसंत मालपाणी ने सभी विद्यार्थियों को स्नेह सम्मेलन हेतु शुभेच्छा दी.