विधायक प्रवीण पोटे को बधाई देनेवालों का लगा तांता
‘चुनावी कैप्टन’ बनाये जाने पर भाजपाईयों ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.10 – आगामी समय में होनेवाले अमरावती महानगरपालिका सहित जिले की नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के चुनाव हेतु पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील को भाजपा द्वारा अपना चुनाव प्रमुख नियुक्त किया गया है. जिसकी घोषणा करते हुए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विधायक प्रवीण पोटे को इस पद का नियुक्ति पत्र सौंपा. जिसकी जानकारी मिलते ही शहर सहित जिले के भाजपा पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति पर हर्ष जताने के साथ ही पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील को इस नियुक्ति हेतु अपनी बधाईयां दी.
गत रोज पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील कैम्प परिसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में शहर सहित जिले के कई भाजपा पदाधिकारी पहुंचे. जिन्होंने पूर्व पालकमंत्री पोटे से मुलाकात करते हुए उन्हें चुनाव अभियान प्रमुख बनाये जाने पर हर्ष जताने के साथ ही यह विश्वास भी जताया कि, उनके नेतृत्व में अमरावती जिले की सभी स्वायत्त संस्थाओं में भारतीय जनता पार्टी को निश्चित रूप से शानदार जीत मिलेगी.