अमरावती

ताणतणाव व्यवस्थापन विषय पर ऑनलाईन मार्गदर्शन कार्यक्रम हुआ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – महाराष्ट्र शासन सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग की स्वायत्त संस्था डॉ.बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) पुणे अंतर्गत समतादूत प्रकल्प अमरावती की ओर से समतादूत अनिता शेषराव गवई ने ऑनलाईन द्बारा मार्गदर्शन पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मार्गदर्शक के रूप में रमेश कटके उपस्थित थे. उन्होंने ताणतनाव व्यवस्थापन इस विषय पर मार्गदर्शन में बताया कि ताणतणाव यह मानव की तनावमुक्त दृष्टि व मानसिक दृष्टि अनियंत्रित करनेवाली स्थिति है. उन्होंने ताणतणाव के मुख्य प्रकार, तनाव के लक्षण, तनाव मुक्ती के तत्कालीन उपाय इस विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया. इस कार्यक्रम में प्रा. मनीष गवई, कैलाश मोरे, संजय अडसोड, आर. एस. तायडे, मंगेश मनोहरे, किरण गुडधे, राहुल तसरे, विविध मान्यवर व समतादूत बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button