रविवार की शाम जिले में हुई रिमझिम बारिश, अंजनगांव में ओले गिरे
प्याज, नींबू, आम, संतरा की फसलों को भारी नुकसान

अमरावती /दि.14– भीषण गर्मी के बीच अमरावती जिले में रविवार 13 अप्रैल को शाम के समय रिमझिम बारिश हुई. इस बारिश के दौरान जिले के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ ओले भी गिरे. अंजनगांव सुर्जी सहित अचलपुर तहसील के पथ्रोट शहर में ओलावृष्टि भी हुई. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्याज, नींबू, केला, आम और संतरों की फसलों का काफी नुकसान हुआ. बेमौसम बारिश से किसान संकट में आ गये है.
* दो दिन बेमौसम बारिश?
मध्य महाराष्ट्र सहित मराठवाडा में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है. लेकिन विदर्भ में उष्णता की लहर कायम है. आगामी एक से दो दिनों में बारिश के लिए पोषक वातावरण निर्माण हो गया है. इस कारण राज्य के अनेक इलाकों में बेमौसम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने दर्शायी है. अकोला में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि जलगांव, नाशिक और अहिल्यानगर जिले में रविवार को ओले के साथ बेमौसम बारिश हुई.
* विदर्भ के प्रमुख शहरों का तापमान
अकोला 42.4
अमरावती 41.2
भंडारा 40.0
बुलढाणा 38.2
चंद्रपुर 42.2
यवतमाल 41.5
वाशिम 41.4
वर्धा 40.0
नागपुर 41.0
गोंदिया 38.5
गडचिरोली 41.2