पोस्टल वोटिंग में दिखा भारी उत्साह
अमरावती विधानसभा क्षेत्र के 1220 शासकीय कर्मचारी दो दिन करेंगे वोटिंग
* दूसरे चुनावी प्रशिक्षण में सभी कर्मचारी हुए शामिल
* सुबह से पोलिंग बुथ पर लगी लंबी कतार
अमरावती/दि.12- मंगलवार 12 नवंबर को जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों का दूसरा दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया. प्रशिक्षण के पूर्व मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का पोस्टल वोटिंग लिया जा रहा है. आज सुबह 9 बजे से शुरु हुए पोस्टल वोटिंग में शासकीय कर्मचारियों में भारी उत्साह दिखाई दिया. सभी कर्मचारी उत्साह के साथ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बुथ पर कतार में खडे रहकर मतदान करते नजर आए. यह चुनावी प्रशिक्षण हर दिन दो सत्रों में होने वाला है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1220 शासकीय कर्मचारी मतदान करने वाले है.
अमरावती जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2708 मतदान केंद्र है. इन्में अमरावती 345, बडनेरा 348, धामनगांव रेल्वे 378, तिवसा 319, दर्यापुर 342, मेलघाट 356, अचलपुर 309 और मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 311 मतदान केेंद्र है. आगामी 20 नवंबर को जिले में मतदान होने वाला है. इन सभी मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र निहाय आज से दो दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण शुरू हुआ. यह प्रशिक्षण हर दिन दो सत्रों में चलने वाला है. प्रशिक्षण में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारियों का इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के समय पोस्टल वोटिंग भी लिया जा रहा है. इसके मुताबिक आज सुबह के सत्र में प्रशिक्षण में शामिल हुए कर्मचारियों ने सुबह 9 बजे प्रशिक्षण केंद्र पर पहुंचकर सर्वप्रथम अपना मतदान किया.
जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्र निहाय पोलिंग बुथ लगाए गए थे. जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र और अन्य जिलों के लिए एक पोलिंग बुथ रखा गया था. सुबह 9 बजे से इन कर्मचारियों में पोस्टल वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह दिखाई दिया. सभी कर्मचारी प्रशिक्षण में शामिल होने के पूर्व मतदान केंद्र पर अपना पोस्टल वोटिंग करने के लिए उत्साहित दिखाई दिए. 9 पोलिंग बुथ पर मतदाताओं की मतदान के लिए लंबी कतार दिखाई दी. अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ड्यूटी पर तैनात रहने वाले शासकीय कर्मचारियों का दूसरा प्रशिक्षण मोर्शी रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में शुरु हुआ. इस भवन के सभागृह में 9 पोलिंग बुथ तैयार किए गए थे. हर पोलिंग बुथ पर कर्मचारी अपना पोस्टल वोटिंग करने के बाद मतपत्रिका मतपेटियों मेें डाली. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में अमरावती विधानसभा क्षेत्र में कुल 1220 कर्मचारी शामिल होने वाले है. आज सुबह के सत्र में 305 कर्मचारी शामिल हुए. इन सभी कर्मचारियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र का मतदान किया. अचलपुर, अमरावती, बडनेरा, दर्यापुर और मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बुथ पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई दी. जबकि मेलघाट, तिवसा, धामनगांव रेल्वे और अन्य जिलों के पोलिंग बुथ पर मतदान धीमा दिखाई दिया. लेकिन सभी कर्मचारियों में मतदान करने के लिए भारी उत्साह दिखाई दिया.
विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदाता
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 345 मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्रों पर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र व अन्य जिलों से शासकीय कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर आए है. इनमें अमरावती जिले के 1220 व अन्य जिलों के 387 कर्मचारी है. बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से 209, दर्यापुर 215, मेलघाट 112, मोर्शी 129, अमरावती 214, अचलपुर 174, धामनगांव रेल्वे 85 और तिवसा विधानसभा क्षेत्र के 82 कर्मचारियों का समावेश है. यह सभी शासकीय कर्मचारी 12 और 13 नवंबर तक चलने वाले चुनावी प्रशिक्षण के दौरान अपना मतदान करेंगे. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद विधानसभा क्षेत्र निहाय मतपेटियां भेज दी जाएगी.
9 बुथ पर 36 कर्मचारी तैनात
चुनावी प्रशिक्षण स्थल पर तैयार किए गए 9 पोलिंग बुथ पर प्रत्येकी 4 कर्मचारी तैनात किए गए है. इनमें एक केंद्राध्यक्ष और तीन पोलिंग ऑफिसर का समावेश है. ऐसे कुल 36 अधिकारी कर्मचारी 9 पोलिंग बुथ पर पोस्टल वोटिंग के लिए तैनात थे.
जिलाधिकारी ने किया जायजा
पोस्टल वोटिंग के दौरान जिला चुनाव निर्णय अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार सुबह 11.15 बजे सांस्कृतिक भवन पहुंचे और उन्होंने आते ही सर्वप्रथम मतदान केंद्र का जायजा किया. मतदान के लिए शासकीय कर्मचारियो में उत्साह दिखाई दिया. इस अवसर पर उनके साथ अमरावती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर, सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी विजय लोखंडे तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे. मतदान केंद्र का जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल हुए कर्मचारियों से संवाद भी किया.
बडनेरा विधानसभा क्षेत्र का प्रशिक्षण केशवराव भोसले सभागृह में
बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी प्रशिक्षण अमरावती के विदर्भ महाविद्यालय के केशवराव भोसले सभागृह में हो रहा है. बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 348 मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्रों पर 1372 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले है. इन सभी कर्मचारियों ने प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल वोटिंग करना शुरू कर दिया है. इन सभी कर्मचारियों में मतदान के लिए भारी उत्साह दिखाई दिया.
चुनावी प्रशिक्षण हर दिन सुबह 9 बजे से
दो दिवसीय चलने वाला चुनावी प्रशिक्षण चार सत्रों मे होगा. हर दिन दो सत्र रहेंगे. आज पहले दिन सुबह 9 बजे कर्मचारियों व्दारा मतदान करने के बाद प्रशिक्षण की शुरूआत हुई. सांस्कृतिक भवन में शुरू हुए प्रशिक्षण केंद्र में सुबह के सत्र में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने भी उपस्थित रहकर कर्मचारियों का मार्गदर्शन किया.