खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 का रंगारंग उद्घाटन
अमरावती /दि.24– किसी भी तरह के खेल को खेलने व उसे प्रोत्साहित करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है. कई बार खिलाडी ठोकर खाकर गिरता है, संभलता है, फिर उठता है और उठ कर फिर दौडता है. यही असली खिलाडी की पहचान है. हम जिले के खेल को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगें. इस तरह के वचन जिले की सांसद नवनित राणा ने कहें. वे स्थानीय श्रीशिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, पंचवटी चौक में खेलो मास्टर्स गेम्स असोसिएशन, महाराष्ट्र संलग्नीत अमरावती डिस्ट्रिक खेलो मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन व श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख की 125वीं जयंती अवसर निमित्त 2री राजस्तरीय खेलो मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा 2023 के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी.
शनिवार की सुबह आयोजित कार्यक्रम शुरुआत मशाल जलाकर व डॉ. पंजाबराव देशमुख के मूर्ती पर माल्यापर्ण कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने की, उद्घाटक के रुप में सांसद नवनीत राणा मौजुद थी. स्वागत अध्यक्ष दिलीप इंगोले सहित प्रमुख अतिथी विधायक सुलभा खोडके, दर्यापूर के विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, अंतराष्ट्रीय खिलाडी अमन चौधरी, ललीत चौधरी, दिलीप कडू, संगीता शिंदे, खेलो मास्टर गेम्स फाऊंडेशन के रामसिंग राठोड, शैलेन्द्र सिंग, अर्जुनसिंग राणा, शरद सुर्यवंशी, विजय कुलकर्णी, वैजंती तातरे, असोसिएशन गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य कमर जमील, वकील अहमद, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय कई वरिष्ठ खिलाडियों का सत्कार भी किया गया.
अपने भाषण के दौरान सांसद राणा ने कहा कि खेल को बढावा देने के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए. उम्र को न देखते हुए इस खेल स्पर्धा में सहभागी होना यह भी काबीले तारीफ है. हम श्री शिवाजी शिक्षण संस्था में हो रहे सभी तरह के क्रीडा स्पर्धा को हर संभव सहयोग करेगें. 25 व 26 नवबंर को होने वाली इस स्पर्धा में मुंबई, पुना, संभाजीनगर, अहमदनगर, चंद्रपुर, वर्धा, नागपुर, गोंदिया-भंडारा सहित राज्य भर से 30 वर्ष से लेकर 100 वर्ष के 600 से अधिक खिलाडियों ने सहभाग लिया. स्पर्धा के चलते लंबी दौड, जलतरण, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, आर्चरी लंबी कुद, भाला फेंक, कबड्डी, खो-खो आदि खेलो का समावेश है. रविवार को सभी खेलों में विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा.
* हर्षवर्धन देशमुख भी दौडे 5 हजार मिटर
स्पर्धा में 30 से 100 वर्ष उम्र के खिलाडियों ने सहभागिता ली. इसी के चलते श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने भी सुबह 7 बजे 5 हजार मिटर दौड में सहभागी हुए. इस समय उनके वाहन चालक अमन शेख के साथ देशमुख ने मैदान के साढे 12 चक्कर लगाकर 5 हजार मिटर की दौड 45 मिनट 6 सेंकड में पुरी की.
* खेल की परंपरा को कायम रखना जरुरी- देशमुख
अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने कहा कि इंटरनेट के युग में मैदानी खेलों की परंपरा को जिंदा रखना बहुती ही जरुरी है. वही हर्षवर्धन देशमुख ने सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम में लगातार बैठ कर सहभागिता दर्शाने वाले संस्था के वरिष्ठ सदस्यों का आभार मानते हुए कहा कि आपकी जिद्द के कारण ही ऐसे कार्यक्रम सफल हो पाते है. उन्होनें खेलो इंडिया मास्टर गेम के लिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था का चयन करने पर आभार माना