अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बारिश में नहीं हुआ पुलों का नुकसान

जिला परिषद के अभियंता का दावा

* पिछली बार के नुकसान का फंड अभी अप्राप्त
अमरावती /दि. 30- इस साल भारी बारिश के बावजूद जिला परिषद अंतर्गत सडकों और पुलों को नुकसान नहीं पहुंचा. उसी प्रकार नुकसान के पंचनामे का भी कोई शासकीय आदेश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. यह जानकारी जिला परिषद के बांधकाम विभाग कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड ने दी. उन्होंने बताया कि, सरकार ने सर्वेक्षण के भी अभी तक आदेश नहीं दिए हैं.
भारी बारिश की वजह से पिछले साल हुए नुकसान का फंड अभी प्राप्त नहीं हुआ है. जिला परिषद ने 14 करोड के फंड का प्रस्ताव भेजा है. अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सडकों और पुल के टूटने से हुए नुकसान को ठीक करने के लिए 14 करोड का निधि मांगे जाने की जानकारी दी गई. बांधकाम विभाग का कहना है कि, हर वर्ष बाढ और अतिवृष्टि के कारण होनेवाले नुकसान की रिपोर्ट तलब की जाती है. इस बार ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है.

Back to top button