अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बगावत नहीं, पार्टीजनों की भावनाओं का सम्मान किया

पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने खुद को बताया भाजपा का ‘अनधिकृत’ प्रत्याशी

* अमरावती को पुराना सुनहरा दौर वापिस दिलाने की बात कही
अमरावती/दि.29 – मैंने इससे पहले अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर लडेंगे. वहीं आज मैं पार्टी के अनधिकृत प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने हेतु नामांकन दाखिल करने पहुंचा हूं. आज भले ही मेरे पास पार्टी का ए-बी फॉर्म नहीं है, लेकिन आज मेरे साथ पार्टीजनों का साथ है. जिसकी बदौलत मैं एक बार फिर अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का निश्चित तौर पर विधानसभा में प्रतिनिधित्व करुंगा. इस आशय का विश्वास जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता द्वारा जताया गया.
बता दें कि, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने आज अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा नेता जगदीश गुप्ता ने कहा कि, उन्होंने भाजपा से अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु पार्टी की अधिकृत टिकट मांगी थी. लेकिन जब पार्टी ने उन्हें अधिकृत टिकट नहीं दी, तो वे भाजपा के अनधिकृत तरीके से प्रत्याशी बनकर चुनावी आखाडे में उतर गये है. अपने इस कदम को बगावत मानने से साफ इंकार करते हुए पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता ने कहा कि, उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई बगावत नहीं की है. चूंकि अमरावती में भाजपा का कोई अधिकृत प्रत्याशी ही नहीं है. ऐसे में उन्होंने पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के कहने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा है.
अपनी दावेदारी के समर्थन में पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता का कहना रहा कि, जब उन्होंने 1990 में पहली बार भाजपा प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लडा था, तब तो उन्हें अमरावती में कोई जानता-पहचानता भी नहीं था. वहीं इसके बाद दो बार विधानसभा के और दो बार विधान परिषद के सदस्य रहने के साथ ही राज्य में युति सरकार रहने के दौरान राज्यमंत्री भी रहे और आज विगत 22 वर्षों के दौरान उनके द्वारा किये गये काम अमरावती की जनता के सामने है. इसे देखते हुए अमरावतीवासियों द्वारा एक बार फिर उनकी दावेदारी का समर्थन किया जाएगा. इस बात का उन्हें पूरा विश्वास भी है.

* नेहरु मैदान से निकली भव्य नामांकन रैली
वहीं इससे पहले आज दोपहर स्थानीय नेहरु मैदान परिसर से पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की ओर से भव्य नामांकन रैली निकाली गई, जिसमें शहर भाजपा के कई पुराने व निष्ठावान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी दिखाई दी तथा सभी ने ‘जगदीश भाउ तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है’ का नारा बुलंद करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करने जा रहे पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता का हौसला बढाया.

यह रैली नेहरु मैदान से राजकमल चौक, गांधी चौक, जवाहर गेट, सरोज चौक, श्याम चौक होते हुए वापस नेहरु मैदान आकर समाप्त हुई. रैली के दौरान जगह-जगह जगदीश गुप्ता का पुष्पहार अर्पित कर स्वागत किया गया. साथ ही ढोल-ताशे और खंजिरी पथक, डिजिटल डिस्प्ले, पटाखों की आतिषबाजी से वातावरण भगवामय व आनंदमयी हो गया था.

* नेहरु मैदान में मंच पर रहे अनेक मान्यवर
नेहरु मैदान से जगदीश गुप्ता की निकाली गई रैली से पूर्व उन्होंने उपस्थितों को संबोधित किया. इस अवसर पर मंच पर वासुदेवराव चौधरी, सुरेश काका ढोक, मधुभाऊ उमेकर, सुभाष गोहत्रे, सुहास गोंगे, डॉ. रवींद्र कडू, भाष्करराव टोम्पे, अजय श्रॉफ, प्रेम जगमलानी, रमेश देशमुख, प्रा. संजय तीरथकर, नितिन चांडक, प्रा. संजय आसोले, चंदुभाऊ पिंपले, सुरेंद्र पोपली आदि उपस्थित थे.

* रैली के बाद दाखिल किया नामांकन
जगदीश गुप्ता ने रैली के समापन के बाद मोर्शी रोड स्थित तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर उनके साथ दिलीप पोपट, मनीष जोशी, कैलाश लड्ढा, डॉ. रवींद्र कडू, संजय इंगले उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button