अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में फिल्म ‘महाराज’ का कडा विरोध

बालकृष्णलाल हवेली सत्संग मंडल मिलेगा कलेक्टर और सीपी से

* अमरावती में नहीं प्रदर्शित होने देंगे फिल्म
* गुजराती समाज का भी विरोध प्रदर्शन को समर्थन
अमरावती/दि.17 – वैष्णव संप्रदाय को लेकर बनाई गई उलजुलूल फिल्म ‘महाराज’ का कडा विरोध करते हुए बालकृष्णलाल हवेली सत्संग मंडल और शहर का गुजराती समाज कल मंगलवार 18 जून को शहर में विरोध प्रदर्शन करेगा. यह जानकारी सत्संग मंडल के हितेशभाई राजकोटिया ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, फिल्म में संप्रदाय के साधू-संतों और पूज्य महापुरुषों के बारे में गलत-सलत बताया गया है. इसलिए इसका देशव्यापी विरोध हो रहा है. फिल्म किसी भी सूरत में प्रदर्शित नहीं होने दी जाएगी. उच्च न्यायालय ने भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. उसी प्रकार अपने पूज्य महापुरुषों, संत मंडली के प्रति श्रद्धा और आदर प्रदर्शित करने अमरावती में भी सभी लोग इसका प्रबल विरोध कर रहे हैं.
राजकोटिया ने बताया कि, हवेली मंदिर में सोमवार शाम 6 बजे बैठक आहूत की गई है. जिसमें आगे की रणनीति व्यापक विचार-विमर्श कर बनाई जाएगी. बैठक में सहभागी होने का आवाहन गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट, बालकृष्णलाल हवेली सत्संग मंडल के अध्यक्ष मुकेशभाई श्रॉफ, गुजराती एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुरेशभाई राजा, डॉ. घनश्याम बाहेती, हितेश राजकोटीया, प्रफुल्लभाई खिमानी, ब्रजेश वसानी, विनोद लखोटिया, विठ्ठल डिगे, राजू धानक, श्याम दम्माणी, देवकिसन लढ्ढा, आशीष करवा, समीर बाबरिया, महेश सेठ, राजूभाई पारेख, हेमंत पच्चीगर, रोशन पच्चीगर, हर्षद उपाध्याय आदि सहित अनेक ने किया है.
विरोध प्रदर्शन के पहले चरण में कल कलेक्टर और पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया जाएगा. फिल्म का तगडा विरोध करने का आवाहन भी उक्त हस्तियों ने किया है.

Back to top button