अमरावतीमहाराष्ट्र

वल्लभ नगर में श्री महाशिवपुराण कथा का महाप्रसाद से समापन

मंदिर परिसर से निकाली शोभायात्रा

अमरावती/दि.27– वल्लभनगर स्थित श्री नर्मदेश्वर शिव (मंदिर) सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मंदिर में 20 फरवरी से श्री महाशिवपुराण कथा आरंभ हुई थी. वृंदावन के श्री तुषारकृष्णा महाराज ने महाशिवरात्रि को कथा का समापन किया. कथा समाप्ति के बाद ग्रंथ की शोभायात्रा रंजना शेलके, हभप रवींद्र कलसकर, नंदकिशोर पेटकर, प्रदीप कलसकर, नरेश पाटमासे, महेंद्र बोपुलकर के मार्गदर्शन में मार्गदर्शन में निकाली गई. 27 फरवरी को सुबह ह.भ.प. रवींद्र महाराज कलसकर व उनके सहयोगियों ने काले का कीर्तन किया. इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से महाप्रसाद की शुरुआत हुई. महाप्रसाद का लाभ वल्लभनगर, पुरूषोत्तम कॉलनी, व्यास लेआऊट, छाया कॉलनी परिसर के भक्तों ने लिया. संपूर्ण श्री श्री महाशिवपुराण कथा और महाप्रसाद व्यवस्था के लिए सुनील राणा, पंकज वैद्य, रवि इंगोले, अनिल चांदेकर, डॉ.मनोज निचत, विनोद गुहे, आशीष अतकरे, भूषण पाटणे, जितेंद्र वाघ, राजा बागडे, श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के अध्यक्ष दिलीप मकवाने, सचिव नंदकिशोर पेटकर, उपाध्यक्ष प्रमोद राऊत, कोषाध्यक्ष महेंद्र बोपुलकर, सहसचिव प्रदीप कलसकर, गजानन ऊगले, गजानन कुसुम्बे, अनिल चांदेकर, भानुदास वाघमारे, संदीप ठाकरे, अतुल राऊत, गजानन शेलके सहित रवींद्र कलसकर, नरेंद्र पाटमासे, सुधाकर डहाके, सुभाषचंद्र दुबे, अरूण नांदुरकर, रोशन सवई, मनिष कडू, भारत कडू, मोहीत राऊत, मनिष तराले, संतोष ढोले, विकी रत्नपारखी, शुभम रत्नपारखी, सोनू कुसूंबे, गजानन शेळके, साहील ढोले, सतीश मांडले, रौनक कलसकर, सागर दांडगे, सुभाष भोसले, खडसे, मदन जवंजाल, राम शर्मा, बालासाहेब देशमुख, दर्शन देशमुख, गणेश मापारी, सचिन मांडोले, शुभम राऊत, प्रकाश महल्ले, धीरज गोहर, शंकर काष्टे, रोशन मकवाने, कृष्णा तांदले, राजेंद्र इंगोले, निषाद परिवार, रोहित बोपुलकर, गोपाल कोल्हे, कैलास वानखडे, महिला भक्त मंडली में रेखा ढोले, रंजना शेलके, जया मकवाने, कलसकर, साक्षी राऊत, पलक निषाद, वैष्णवी डहाके, श्रावणी कलसकर, गौरी निषाद, रेणूका ढेंगेकार, राऊत, सविता दांडगे, माला राऊत, सुमिता पेटकर, तिवसकर, कुसुंबे, शारदाताई, ओम राऊत, देशमुख ताई, रिता सवई, कार्तिकी ढोले, वंचिता दुबे, वाघमारे, अंबिका राऊत, अर्चना बोपुलकर ने सहयोग किया.

Back to top button