अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबानगरी में चहुंओर अग्रसेन जी का जयघोष

सुंदर एवं भव्य, पारंपरिक शोभायात्रा

* जयंती जुलूस ने रचे नए आयाम
* जगह-जगह पुष्पवृष्टि से स्वागत
* ढोल पथक और झांझ मंजीरे पर थिरके अग्रबंधु
अमरावती/दि.4– महाराजा अग्रसेन जी का गगनभेदी जयघोष करते हुए आज सबेरे 9 बजे परकोटे के भीतर श्री सत्यनारायण मंदिर से भव्य एवं पारंपरिक, सुंदर जयंती शोभायात्रा निकाली गई तो अग्रबंधु और भगिनी का उत्साह का पारावार न था. अपार जल्लोष और ढोलपथक एवं झांझ मंजीरे की ताल पर थिरकते हुए अग्रकुल पिता अग्रसेन जी का जयकारा लगाते हुए अंबानगरी की गलियों को अग्रबंधुओं ने गुंजायमान कर दिया था. वहीं शोभायात्रा में सुंदर सजे रथ पर स्थापित महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा का पुष्पमाला से अनेक स्थानों पर स्वागत, पूजन किया गया. अग्रसेन महाराज की जय, अग्रवाल धाम की जय, माधवी माताजी के जयकारे संपूर्ण मार्ग में अग्रबंधुओं ने बुलंद किए.
* प्रमुख मार्गो पर मान्यवरों ने किया स्वागत
सक्करसाथ, जवाहर द्वार, प्रभात, सरोज, जयस्तंभ चौक से अग्रसेन भवन पहुंची. मार्ग में अनेक अग्रबंधुओं ने आतिषबाजी और पुष्पवृष्टि से शोभायात्रा का स्वागत किया. उसी प्रकार विधायक सुलभा खोडके, उनके यजमान संजय खोडके, भाजपा नेता एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रवीण पोटे ने महाराजा अग्रसेन जी के दर्शन किए और अग्रबंधुओं-भगिनी को बधाई दी. अनेक वर्षों से जयंती शोभायात्रा आज के दिन निकाली जाती है. उसका क्रम अहर्निश रहा बल्कि अग्रबंधु, भगिनी, युवक, युवती का उत्साह देखते ही बना जो बडे चाव से पारंपरिक परिधान में अनेक सिर पर पगडी बांधे शोभायात्रा में सम्मिलित हुए थे. पवन चूडीवाला की तरफ से टैगोर चौक पर जलपान एवं सक्करसाथ में वल्लभराम भोलाराम परिवार की तरफ से आईस्क्रिम की मेजवानी दी गई. कॉटन मार्केट चौक पर राजेंद्र राधेश्याम अग्रवाल की ओर से शरबत वितरण किया, गणेडीवाल परिवार की ओर से ड्राईफ्रूट और समीर अग्रवाल, राहुल नांगलिया, आशीष अग्रवाल, द्वारका अग्रवाल की ओर से शीतल पेय वितरण किया गया. सभी का भवन में शाल-श्रीफल देकर सत्कार किया गया.
* अग्रसेन भवन में महाआरती
अग्रसेन भवन में परिपूर्ण हुई शोभायात्रा पश्चात महाराज अग्रसेन की महाआरती की गई. जिसमें अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, भाजपा नेता प्रवीण पोटे, कौशिक अग्रवाल, बबलू ककरानिया, संजय कंसल, कन्हैया मित्तल, संजय नांगलिया, नितिन अग्रवाल, राजेश मित्तल, संजय ककरानिया, प्रमोद भरतिया, नरेंद्र छावछरिया, अमीत अग्रवाल, विजय बी. अग्रवाल, नितिन आर. अग्रवाल, अग्रवाल जागृति मंडल की अध्यक्ष अनीता केडिया, सखी मंच अध्यक्ष रुची ककरानिया, युवा संगठन अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, सुनील एन. अग्रवाल, अजय गोयल, गिरीश गोयनका, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मनीष जालान, यश नांगलिया, वर्षा जालान, कैलास ककरानिया, कैैलास अग्रवाल, अशोक नांगलिया, दीपक अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, सुशील लोहिया, अनिल मित्तल, सचिन मित्तल, राजेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, श्रीराम नांगलिया, राजेंद्र नांगलिया, अनिल नांगलिया, सतीश गोयनका, सतीश राजपुरिया, संजय तलवेलवाले, सुनील अग्रवाल, राजकुमार चूडीवाला, नितिन अग्रवाल, अमीत अग्रवाल, रजनीश केडिया, सचिन पसारी, शुभम अग्रवाल, श्याम पसारी, संजय अग्रवाल, अशोक नवरंगराय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विशाल सुरेका, डॉ. अनिल सराफ, रमा नांगलिया, माधुरी छावछरिया, चंचल जालान, कविता अग्रवाल, संगीता नांगलिया, अर्चना नांगलिया, भारती अग्रवाल, मंजू ककरानिया, सारिका भिवसरिया, सविता मालेगांवकर तथा महिला मंडल एवं सखी मंच की पदाधिकारी सहित सैकडों अग्रबंधुओं ने उत्साह से भाग लिया. अग्रसेन भवन अग्रकुल महाराज अग्रसेन जी के जयघोष से गूंज उठा था.
शोभायात्रा भव्य-दिव्य
जन्मोत्सव निमित्य अश्विन शुक्ल प्रतिपदा गुरुवार को सुबह 8.30 बजे सत्यनारायण मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में ढोल पथक, घुडसवार, महाराजा अग्रसेन की सजीव झांकी के साथ पारंपरिक वेशभूषा में अग्रबंधु सपरिवार शामिल हुए. संयोजक अनिल मित्तल, राजकुमार ककरानिया, संजय नांगलिया, कौशिक अग्रवाल, जगदीश गोयनका और कन्हैया मित्तल ने बताया कि, टैगोर चौक, धनराज लेन, सक्करसाथ चौक, जवाहर गेट, प्रभात चौक, चित्रा चौक, कॉटन मार्केट, वसंत टाकीज, जयस्तंभ होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची.

Related Articles

Back to top button