* पिछले वर्ष 25 हुए थे जिलाबदर
अमरावती/दि.20- जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अनेक कदम उठाती है. बार-बार के संगीन अपराधों में लिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ उन्हें जिलाबदर भी करती आई है. इसी कड़ी में इस वर्ष लगभग 100 गुंडों को तड़ीपार करने का प्रस्ताव वरिष्ठ एवं संबंधितों को भेजे जाने की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अविनाश बारगल ने आज अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि कुछ अपराधियों पर मकोका के तहत कार्रवाई हो सकती है.
* 29 थाने, 25 तड़ीपार
अविनाश बारगल ने बताया कि जिले में 29 थाने हैं. गत वर्ष कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 71 गुंडों की तड़ीपारी का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमें से 25 प्रस्ताव को मंजूरी मिली. उसी प्रकार 13 बदमाशों पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई. बारगल के अनुसार इस बार लिस्ट और बड़ी होने की आशंका है. लगभग 100 गुंडों पर तड़ीपारी की कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है. यह प्रस्ताव एसडीएम और उपरांत जिलाधीश को भेजे जा रहे हैं.