अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधानसभा के लिए जिले में रहेंगे 2682 मतदान केंद्र

6088 इवीएम, 3406 कंट्रोल यूनिट व 3674 वीवीपैट की जांच हुई पूरी

* जिला प्रशासन जुटा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में
अमरावती/दि.30 – आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा आज अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई. वहीं दूसरी ओर अब विधानसभा चुनाव के समय मतदान की प्रक्रिया से संबंधित तैयारियां भी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों हेतु 2682 मतदान केंद्र तय किये गये है. साथ ही साथ 6088 इवीएम, 3406 कंट्रोल यूनिट व 3674 वीवीपैट मशीनों की जांच विगत 1 से 26 अगस्त के बीच की गई है. जिसके बाद 27 व 28 अगस्त को विविध राजनीतिक दलों के नेताओं व पदाधिकारियों के समक्ष विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में मतदान संबंधी संयंत्रों की मॉकड्रील भी की गई.
इस संदर्भ मेें मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के जिला प्रशासन के साथ उपलब्ध रहने वाले इवीएम, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीनों की जांच हेतु बंगलुरु स्थित बेल कंपनी के 13 इंजिनीयर व 75 कर्मचारी विगत 1 अगस्त को ही अमरावती पहुंच चुके थे. जिनका अगले 26 दिनों तक अमरावती में ही डेरा रहा और इन लोगों ने सभी इवीएम, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट मशीनों की जांच करने के साथ ही उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान हेतु ओके रहने ओके रहने का क्लीयरंस दिया.

Related Articles

Back to top button