अमरावतीमहाराष्ट्र

अन्न में मिलावट को पहचनाने राज्य में होंगी 28 मोबाइल लैब

समीक्षा बैठक में मंत्री नरहरी झिरवाल ने दी जानकारी

* निर्धारित सीमा में जांच करने के दिए निर्देश
अमरावती/दि.28-अन्न में की जाने वाली मिलावट को पहचानने के लिए राज्य में 28 मोबाइल लैब दी जाएगी. जिससें अन्न के नमुने, विश्लेषण रिपोर्ट तुरंत मिलने मदद होगी. तथा लैब में लंबित अन्न जांच निर्धारित सीमा में की जाए, यह निर्देश अन्न व औषधि प्रशासन और विशेष सहाय मंत्री नरहरी झिरवाल ने दिए.
मंत्री झिरवाल ने कल अन्न व औषधि प्रशासन और विशेष सहायता विभागों का जायजा लिया. इस जायजा बैठक में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, अपर आयुक्त रामदास सिद्धभट्टी, प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, सह आयुक्त सचिन केदारे, मिलींद कालेश्वरकर, सहायक आयुक्त भाउराव चव्हाण, प्रमोद पाटिल, देवानंद वीर, गजानन हिरके, तहसीलदार वैशाली पाथरे, प्रज्ञा काकडे उपस्थित थे.
मंत्री झिरवाल ने कहा कि अन्न की मिलावट को पहचानने के लिये जल्द ही मोबाइल लैब दी जानेवाली है. इस वजह से अन्न की जांच तेजी से होगी. अन्न प्रशासन विभाग ने अन्न लायसंस और पंजीयन की जांच करें. औषधी प्रशासन ने सरकारी अस्पताल की औषधि आपूर्ति की समय-समय पर जांच करें. साथ ही दूध में मिलावट रोकने के लिये आवश्यक सभी उपाययोजना तुरंत करें, दूध की गुणवत्ता के निकष तय करने के लिये पशुपालकों के पास से दूध के सैम्पल्स की जांच की जाएं. पशुपालक से लेकर दूध की बिक्री तक इस श्रृंखला के दौरान मिलावट होती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें.
मवेशियों का चारा की विविधता की जांच करें. दूध से बने हुये पदार्थ, मिठाई की निर्मिती और बिक्री की कसकर जांच करें. अन्न सुरक्षा के लिये आंगनवाडी सेविका साथ ही शालाओं में रसोई बनानेवाली महिलाओं को फोस्टॅक यह अन्न सुरक्षा प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र का प्रशिक्षण देने के निर्देश मंत्री झिरवाल ने दिये. समाज कल्याण व आदिवासी विभाग के होस्टेल्स को ‘हायजिन रेटिंग’ प्राप्त करने के लिये प्रयास करें. जिला सरकारी अस्पताल व पीडीएमएमसी साथ ही सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल परिसरों में ‘इट राइट कैम्पस’ की श्रेणी प्राप्त करने के लिये विशेष उपाययोजना की जाए, सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल किये जाने वाले कंटेंट्स की क्वालिटीकी जांच पर जोर दें. दैनिक इस्तेमाल की जानेवाली महिलाओं की बिंदी और धार्मिक कार्य में इस्तेमाल किये जानेवाले कुमकुम की गुणवत्ता योग्य रखी जाएगी, इसकी सावधानी बरते. इस संदर्भ की उपाययोजनाओं के संदर्भ में तुरंत प्रस्ताव प्रस्तुत करे, ऐसे निर्देश भी मंत्री झिरवाल ने दिये.
पारधी समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये ‘पारधी कैम्प’ आयोजित करें, विभिन्न संस्थाओं की मदद से पारधी बस्ती में जनजागृति करे, ऐसे निर्देश दिये. उन्होंने बडनेरा स्थित आदिवासी विकास विभाग की शासकीय इंग्लिश मीडियम आश्रम शाला को भेंट देकर विद्यार्थियों से संवाद किया. तथा इस अवसर पर मेधावी छात्रों का सत्कार किया गया.

Back to top button