अमरावती

187 शालाओं की 332 कक्षाएं होगी जमीनदोज

71 कक्षाओं को तोडने की अनुमति, 116 के निर्लेखन की प्रक्रिया जारी

अमरावती/दि.3 – जिले की जर्जर व शिकस्त हो चुकी 187 शालाओं की 332 कक्षाओं का निर्लेखन करने के साथ ही उन्हें तोडकर गिरा दिया जाएगा. जिसके पहले चरण में जिला परिषद के निर्माण विभाग ने 71 कक्षाओं को तोडने की अनुमति दी है. वहीं 116 कक्षाओं का निर्लेखन करने हेतु प्रशासकीय कार्रवाई शुरु की गई है. जिसके चलते अब जल्द ही इस काम को और भी गति मिलेगी.
बता दें कि, विगत कुछ दिनों से जिला परिषद शालाओं की पुरानी हो चुकी इमारतों व खतरनाक हो चुके कक्षाओं के कमरे चर्चा का विषय बने हुए है. इसे लेकर विधान मंडल के अधिवेशन में भी चर्चा हो चुकी है. जिसमें बताया गया है कि, जिन कक्षाओं के कमरे खतरनाक हो चुके है, वहां पर विद्यार्थियों को नहीं बिठाया जाता. बल्कि उनकी पर्यायी व्यवस्था की गई है. साथ ही कुछ स्थानों पर कक्षा की दुरुस्ती करने के साथ ही नये काम भी किए गए है. लेकिन इसके बावजूद इस समय करीब 400 कक्षाओं की सही अर्थों में जरुरत जिला नियोजन समिति द्बारा 1 करोड 15 लाख रुपए की निधि से इन शालाओं में कक्षाओं का काम किया जाएगा. जिसमें कुछ नई कक्षाओं का निर्माण करने हेतु कार्य किया जा रहा है. लेकिन राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार के अपदस्त होने के बाद सत्ता में आयी शिंदे-फडणवीस सरकार ने विकास कामों पर स्थगिती दे दी है और चूंकि अमरावती जिले में यह स्थगिती अब भी कायम है. जिसकी वजह से जिला नियोजन समिति से अब तक कक्षाओं की दुरुस्ती व निर्माण हेतु निधि उपलब्ध नहीं हुआ है. ऐसे में कक्षाओं के निर्माण का विषय अब भी पेंडींग पडा है.

* 40 वर्ष के बाद निर्लेखन
जिला परिषद के शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण विभाग के निरिक्षण में 30 से 35 वर्ष पहले निर्मित कक्षाएं काफी हद तक खतरनाक स्थिति में पायी गई. ऐसी कक्षाओं को निर्लेखन हेतु पात्र ठहराकर इसकी रिपोर्ट जिला परिषद को प्रस्तूत की गई. इसके तहत कुल 332 कक्षाओं के खतरनाक रहने की बात सामने आयी. अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशासकीय कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही निर्लेखन की प्रक्रिया शुरु करने की बात शिक्षा व निर्माण विभाग द्बारा कहीं गई है.

* निर्लेखन हेतु पात्र तहसीलनिहाय कक्षाएं
अचलपुर – 26
अमरावती – 20
अंजनगांव सुर्जी – 34
भातकुली – 10
चांदूर बाजार – 26
चिखलदरा – 11
चांदूर रेल्वे – 12
दर्यापुर – 46
धारणी – 41
धामणगांव – 14
मोर्शी – 15
नांदगांव खंडे. – 28
तिवसा – 3
वरुड – 46
कुल – 332

Related Articles

Back to top button