अमरावतीमहाराष्ट्र

पुरी-उधना विशेष ट्रेन की रहेंगी 34 फेरी

बडनेरा के जगन्नाथ पुरी, गुजरात सफड़ की सुविधा

* रेल प्रशासन ने दी जानकारी
अमरावती /दि.29– ग्रीष्मकाल की छट्टिों में यात्रियों की बढ़ी भीड को देखते हुए दक्षीण व मध्यपूर्व रेलवे ने 25 अप्रैल से 28 जून की कालावधि में पुरी-उधना द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन ट्रेन शुरु की है. यह ट्रेन अप-डाउन की प्रत्येकी 17 फेरी करनेवाली रहने से बडनेरा व अमरावती के नागरिकों को जगन्नाथ पुरी व गुजरात तक सफर करने की सुविधा मिली है.

ट्रेन नंबर 0871 पुरी-उधना एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6.30 बजे पुरी से छुटने के बाद दूसरे दिन सुबह 5.05 बजे बडनेरा  स्टेशन रप पहुंचेंगी. साथ ही ट्रेन नंबर 0872 यह उधना से सुबह 5 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 10.45 बजे पुरी पहुंचेगी. बडनेरा में देर रात 1.50 बजे इस ट्रेन का आगमन होगा. पुरी-उधना एक्सप्रेस सोमवार और गुरुवार को है. उधना-पुरी एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को रहेगी. इसके मुताबिक यात्रियों को उनके सफड़ का नियोजन करते आ सकेंगा. लंबी दूरी की इशट्रेन का बडनेरा में स्टॉपेज रहने से इस मार्ग पर चलनेवाली ओखा-पुरी, नवजीवन एक्सप्रेस ट्रेनों का तनाव कम होने मेें सहायता मिलेंगी. साथ ही बडी संख्या में सूरत सहित गुजरात के महानगरो में जाने के लिे व्यापारी इस ट्रेन का इस्तेमाल कर सकेंगे. कुल मिलाकर गुजरात और जगन्नाथ पुरी पर्यटन के लिए पुरी-उधना ट्रेन सुविधा की रहनेवाली है.

Related Articles

Back to top button