मेलघाट में कभी भी होगा चक्काजाम
पूर्व विधायक राजकुमार पटेल का प्रशासन को अल्टीमेटम
* बिजली, सडक, पानी की समस्या हल करें
* मंजूर प्रकल्पों को साकार करने की मांग
अमरावती /दि.18– मेलघाट के विधायक रहे राजकुमार पटेल ने अपने क्षेत्र में कई गांवों व बस्तियों तक आज भी बिजली नहीं पहुंचने सहित सडक और पानी तथा वन्यजीव हमलों की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. इन समस्या व प्रकल्पों का जल्द काम शुरु नहीं हुआ, निपटारा नहीं हुआ, तो 7 फरवरी के बाद मेलघाट के किसी भी गांव में बेमुदत रास्ता रोको आंदोलन छेड देने की घोषणा पटेल ने की है. राजकुमार पटेल ने विभागीय आयुक्त को दो पेज का निवेदन देकर 9 मुद्दें प्रमुखता से उठाये हैं.
राजकुमार पटेल ने 22 अतिदुर्गम आदिवासी ग्रामों में देश के आजादी के बाद से अब तक बिजली उपलब्ध नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट किया. इन गांवों को बिजलीयुक्त करने की मांग करते हुए पूर्व विधायक ने जारिदा सबस्टेशन को 33 केवी क्षमता का करने की उनके कार्यकाल के प्रस्ताव को जल्द साकार करने कहा है. पटेल का कहना है कि, बाघ परियोजना की कडी शर्तों को हटाकर सबस्टेशन की बिजली सप्लाई शुरु की जाये, ताकि पीने के पानी और सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध हो.
पूर्व विधायक पटेल ने हाल के दिनों में वन्यजीवों के हमले बढने पर चिंता जतायी. उन्होंने वन्यजीवों के हमले में घायल लोगों को दोगुना मदद करने की मांग की. स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के रिक्त पडे पदों पर तत्काल भर्ती की मांग उन्होंने की है. ऐसे ही राज्य परिवहन की अच्छी बसे यहां भेजने की मांग कर धारणी तहसील में कम दबाव की बिजली आपूर्ति का प्रश्न भी उपस्थित किया. महारोगायो के बकाया मजदूरी को भी तत्काल अदा करने की मांग राजकुमार पटेल ने की.
* डायलिसिस मशीन पडी है बेकार
विधायक रहे राजकुमार पटेल ने अपने दौर में अनेक प्रस्ताव और कामों का जिक्र किया. उनके कई प्रकल्प अधूरे रहे हैं. उन्हें प्रशासन से तत्काल पूर्ण करने की मांग उन्होंने विभागीय आयुक्त को दिये दो पन्नों के निवेदन में उठाई है. पटेल ने बताया कि, धारणी उपजिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन बेकार पडी है. मशीन को चलाने वाले ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं हुई है. जिससे यहां के मरीजों को सुदूर अमरावती दौड लगानी पडती है.