इस नवरात्रि में आर्थिक समृद्धि एवं सुख, शांति का होगा संगम
पं.कुमोद पांडेय शास्त्री के विचार
नांदगांव पेठ-/दि.23 कोरोना समान महाभयंकर संकट के बाद इस वर्ष होने वाले सभी त्यौहार उत्साह के साथ मनाये जा रहे हैं. इस नवरात्रि दरमियान देश में आर्थिक समृद्धि व सुख शांति का संगम रहने के साथ ही देश पर किसी भी प्रकार का संकट नहीं रहने की जानकारी पं. कुमोद पांडेय शास्त्री ने दी.
26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. संपूर्ण देश में भक्तिमय वातावरण रहेगा. इस नवरात्रि में माता का पृथ्वी पर आगमन हाथी पर होने के कारण यह प्रतिक विश्व शांति का प्रतिक समझा जाता है. जिसके चलते सभी स्तर पर अच्छी बातें होगी ऐसा अनुमान होने की बात कही जा रही है. घटस्थापना के लिए सुबह 6.30 से 8 बजे तक अमृत, 9.30 से 11 शुभ, दोपहर 3.30 से 5 लाभ, 5 से 6.30 अमृत मुर्हूत होगा. दोपहर 12.5 से 12.52 तक अभिजित मुहूर्त होकर इस दरमियान घटस्थापना करें. वहीं शुभ मुहूर्त दरमियान कलश स्थापना एवं अखंड ज्योत स्थापित कर नवरात्रि की शुरुआत करने का आवाहन पं. कुमोद पांडेय शास्त्री ने किया है.