छोटे महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की होगी भीड
मोर्शी/दि.7-मोर्शी से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर सतपुडा की पर्वतश्रृंखला में बसे श्री क्षेत्र सालबर्डी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 8 मार्च से आठ दिनों तक भव्य यात्रा लगती है.मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र में बैतुल जिले के आठनेर तहसील में सालबर्डी स्वतंत्र ग्राम पंचायत है. आधा गांव महाराष्ट्र की सीमा में आने से पाला गट ग्राम पंचायत में सालबर्डी है. यहां पर मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र प्रशासन संयुक्त रुप से आठ दिन तक लगने वाली यात्रा का नियोजन करता है. जिस स्थान पर प्राचीन शिवगुंफा है, वहां यात्रियों के लिए मध्य प्रदेश की सरकार की तरफ से पेयजल और बिजली की व्यवस्था की गई है. यात्रा दौरान कोई अनुचित घटना न हो इसके लिए मोर्शी पुलिस द्वारा कडा बंदोबस्त लगाया गया है. यात्रियों की सेवा के लिए महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की ओर से मोर्शी, वरूड, परतवाडा, अमरावती, आर्वी, यवतमाल, नागपुर से बस की व्यवस्था की गई है.