अमरावतीमहाराष्ट्र

राजस्व खर्च को लेकर मनपा के बजट में होगी कटौती

आयुक्त व प्रशासक कलंत्रे ने दी जानकारी

* मार्च माह के दूसरे सप्ताह में पेश होगा मनपा का बजट
अमरावती /दि. 25– आगामी मार्च माह के दूसरे सप्ताह में अमरावती महानगर पालिका का बजट पेश किया जाएगा. जिसमें राजस्व आय कम रहने के चलते राजस्व खर्च को लेकर कुछ प्रमाण में कटौती की जाएगी. ऐसे में विकास कामों पर होनेवाले खर्च के लिए निधि का प्रावधान कम रहेगा. साथ ही सरकार की ओर से मिलनेवाली निधि के जरिए निवेश खर्च को बढाया जाएगा, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे द्वारा दी गई.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ वर्षों का विचार करने पर पता चलता है कि, संपत्ति कर ही मनपा की आय का मुख्य स्त्रोत है और विविध कारणों के चलते संपत्ति कर की वसूली करना मनपा के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता रहा है. इस वर्ष पहली बार जप्ती की कारवाईयां शुरु किए जाने के चलते विगत कुछ वर्षों की तुलना में संपत्ति कर की समाधानकारक वसूली हुई है. परंतु मनपा के कुल खर्च को देखते हुए यह कर वसूली पर्याप्त नहीं है. इसके साथ ही बाजार परवाना व एडीटीपी के जरिए भी मनपा को थोडीबहुत आय हो जाती है. मनपा को अपनी राजस्व आय की मर्यादा में ही खर्च का नियोजन करना पडता है. क्योंकि इसके अलावा मनपा के पास और कोई पर्याय भी नहीं है. ऐसे में सीमित आय रहने के चलते मनपा को अपने कई खर्चों में कटौती करने की जरुरत है. जिसके चलते शहर के कुछ विकास कामों में कटौती किए जाने की पूरी संभावना है, ऐसे संकेत खुद मनपा प्रशासन द्वारा दिए गए है. साथ ही सरकार की ओर से जो निधि आएगी उस निधि के जरिए निवेश संबंधी खर्च में वृद्धि करनी पडेगी और विकास कामों हेतु आनेवाली पूरी निधि को विकास कामों पर खर्च किया जाएगा. साथ ही कुछ प्रलंबित विकास कामों को भी इस निधि से पूर्ण किया जाएगा, ऐसी जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई है.

Back to top button