अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा में अनियमितता मामले की होगी विभागीय जांच

नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने मंत्रालय में बुलाई बैठक

* शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के प्रयास रहे सफल
अमरावती/दि.4– मनपा के तत्कालीन प्रशासक के कार्यकाल दौरान अमरावती मनपा में हुई अनियमितता व आर्थिक गडबडी को लेकर शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे ने राज्य सरकार के पास शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके चलते शिवसेना नेता व विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई और पूरे मामले की विभागीय जांच करते हुए महालेखापाल के जरिए ऑडिट करने का निर्देश भी जारी किया.

इस बैठक में शिकायतकर्ता सुनील खराटे तथा विधायक विलास पोतनीस ने अमरावती मनपा में हुई गडबडियों के बारे में विविध मुद्दों को विस्तृत ढंग से रखा एवं आरोप लगाया कि, मनपा के तत्कालीन आयुक्त व प्रशासक ने अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए कई गलत नीतिगत निर्णय लेकर उन्हें सरकारी मंजूरी भी दिलाई एवं सरकार से प्राप्त विभिन्न निधियों का दुरुपयोग करते हुए निविदा प्रक्रिया चलाई गई. जिसकी वजह से अमरावती महानगरपालिका यानि एक तरह से अमरावतीवासियों के करोडों रुपयों की बर्बादी हुई. ऐसे में इस तरह के मामले की सघन जांच होना बेहद जरुरी है.

Related Articles

Back to top button