अमरावतीमहाराष्ट्र

बेलोरा विमानतल में होगी अमरावती की समस्त संस्कृति की झांकी

दोनों देवी और संत महात्माओं के साथ मेलघाट का नजारा

सांसद राणा ने कहा – शीघ्र नरेंद्र मोदी के हस्ते लोकार्पण

अमरावती/दि.28– सांसद नवनीत रवि राणा ने बुधवार की सुबह 11 बजे बेलोरा एअरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यो और टर्मिनल निर्माण का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. एअरपोर्ट के सभी अधिकारी के साथ मिटिंग में निर्माण कार्यो की अद्यतन जानकारी ली. टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, लॉन्च, पार्किंग व्यवस्था, रनवे का बैटरी चेयर कार से अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि बेलोरा विमानतल पर अमरावती की सभी विशेषताओं की झलक होगी. जिसमें अंबा- एकवीरा से लेकर संत महात्मा और मेलघाट बाघ प्रकल्प सभी की चित्रमय झांकियां प्रदर्शित की जायेगी.

* उध्दव पर लगाया आरोप
इस अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महाविकास आघाडी शासन के कार्यकाल में बेलोरा एयरपोर्ट स्क्रैप यानी भंगार में निकालने की तैयारी थी. 33 माह में इस एयरपोर्ट का तिलभर भी काम नहीं हुआ. अन्यथा अमरावती के लोगों को अब तक विमान यात्रा का अवसर मिल जाता.

* केंद्र ने दिए 100 करोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र शासन ने उडान योजने से सांसद नवनीत राणा ने 100 कोटी रुपये मंजूर कर लाए थे. फिर भी उद्धव ठाकरे शासन के कार्यकाल में एअरपोर्ट का काम शुरू नहीं हुआ. ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर सतत फालोअप लिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फफडणवीस, अजितदादा पवार के नेतृत्व में फालोअप शुरू था. टर्मिनल बिल्डिंग के टेंडर जारी हुए. जनवरी 2023 से इंदू कन्स्ट्रक्शन कंपनी टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर, लॉन्च का निर्माण कर रही हैं. ओव्हर ऑल 90 प्रतिशत काम हो गया है. नाईट लॅडिंंग का काम अंतिम चरण में हैं. शीघ्र ही लोकार्पण होगा. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शुभहस्ते बेलोरा एअरपोर्ट का लोकार्पण करवाने की बात सांसद नवनीत राणा ने कही.

उन्होेंने विमानतल पर विदर्भ कुलस्वामिनी मां अंबादेवी -एकवीरा देवी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, संत गाडगेबाबा, गुलाबबाबा महाराज, गुणवंत बाबा, अच्युत महाराज, गोविंद महाराजचे तैलचित्र एअरपोर्टच्या लॉन्च एरियात लावावे. तसेच मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट, चिखलदरा पर्यटन, स्कायवॉक, मुक्तागिरी, अष्टासिध्दी, कौंडण्यपुर की चित्रमय झलक लगाने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदार को दिए.
इस समय एअरपोर्ट के अधिकारी मिस्बाह अनवर, ईई, गौरव उपश्याम, सीनियर एयरपोर्ट एमजीआर, डी. आर. देशमुख, ईई(इलेक्ट्रिक), आर. एम. कुरजेकर, ईई, सचिन राठौड़, एई, अजय देसाई, एईई और इंदू कन्स्ट्रक्शन कंपनी के प्रमुख नितीन गभणे के साथ युवा स्वाभिमान के मुख्य मार्गदर्शक सुनील राणा, महाराष्ट्र प्रवक्ता जीतू दुधाने,नितिन बोरेकर,विनोद येवतीकर,अजय जयस्वाल,विलास वाडेकर,लाईक भाई अहमद, अनूप अग्रवाल,किरण अंबाडकर,उमेश ढोणे,संदीप गुल्हाने,पराग चिमोटे,अश्विन उके,वर्षां पकडे, पंकज शर्मा, मिलिंद कहाले, मिथिल कलंबे,वैभव बजाज,सचिन सोनोने,मंगेश कोकाटे,लकी पिवाल, किरणभाऊ अंबाडकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button