अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मई माह में पांच दिन की रहेगी ग्रीष्मलहर

तेजी से उपर उठ रहा तापमान, अब गर्मी बरपाएगी कहर

अमरावती/दि.1 – विगत एक सप्ताह के दौरान तापमान में दिनोंदिन इजाफा होता दिखाई दिया और अप्रैल माह का अंतिम दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. वहीं अब मई माह में अधिकतम तापमान औसत से अधिक रहेगा तथा ग्रीष्मलहर वाले दिन भी ज्यादा रहेंगे, ऐसी संभावना व्यक्त करते हुए मौसम विभाग द्वारा आशंका जताई गई है कि, मई माह के दौरान ग्रीष्मलहर का असर लगातार पांच दिनों तक बना रह सकता है और इस महिने गर्मी अपना रौद्र रुप दिखाते हुए कहर ढा सकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग द्वारा सावधानी व सतर्कता बरतने हेतु अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें कि, गत रोज राज्य में सर्वाधिक 45 डिग्री सेल्सीअस तापमान अकोला जिले में दर्ज किया गया. वहीं अमरावती जिले में भी कल अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सीअस के आसपास था. जिसके चलते अप्रैल माह के अंतिम दिन भीषण गर्मी महसूस की गई. गर्मी की इस स्थिति से इस समय विदर्भ सहित राज्य के सभी जिले व शहर जूझ रहे है. जहां पर मई माह के दौरान स्थिति के और भी बिकट होने के पूरे आसार है.
उल्लेखनीय है कि, अमुमन ग्रीष्मलहर का असर तीन दिनों तक रहता है और चौथे दिन से गर्मी की तीव्रता में कमी आने लगती है. परंतु मई माह के दौरान ग्रीष्मलहर वाली स्थिति के पांच दिनों तक टिके रहने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इस वर्ष महाराष्ट्र सहित उत्तर कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ, बिहार, पश्चिम बंगाल व तेलंगना जैसे राज्यों में ग्रीष्मलहर वाली स्थिति रहेगी और ग्रीष्मलहर की कालावधि भी औसत से अधिक रहेगी, ऐसी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा यह संभावना भी जताई गई है कि, गुरुवार को विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में ग्रीष्मलहर वाली स्थिति रहेगी, जिसके बाद राज्य के अधिकांश इलाको में बेमौसम बारिश भी हो सकती है और बेमौसम बारिश वाली स्थिति करीब चार दिनों तक बनी रहेगी. जिसके चलते तापमान में गिरावट आने के साथ ही भीषण गर्मी से थोडी राहत मिल सकेगी.

Back to top button