अमरावती

दिव्यांगों व बुजुर्गो को न्याय दिलाने के लिए किया जाएगा आंदोलन

प्रहार जनशक्ति पार्टी ने एसडीओ व मनपा आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – दिव्यांगों सहित बुजुर्गो को अनुदान का लाभ नहीं दिलाने पर आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से एसडीओ व मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया है. निवेदन में बताया गया है कि बीते अनेक महीनों से दिव्यांगो व बुजुर्ग तथा विधवाओं को मिलने वाले संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल योजना का लाभ पूरी तरह से मिल नहीं पाया है. कोरोना महामारी के दौर में दिव्यांगों की काफी मुसिबतें बढ गई थी. इस दौर में उनको अनुदान की आवश्यकता थी, लेकिन उन्हें अनुदान नहीं दिया गया है वहीं अब फिर से अनुदान की मांग की गई है. इसी तरह दिव्यांगों का पांच फीसदी निधि दिव्यांग विकास कार्य हेतु खर्च नहीं किए जाने व दिव्यांगों से विविध प्रश्न अब तक न्याय नहीं मिलने से सुलझे नहीं है. दिव्यागों को मिलने वाली मनपा की पेंशन योजना व व्यवसाय करने के लिए मिलने वाले १० हजार की रकम अनेक महीनों से लंबित है,मनपा में पंजीबद्ध रकम सभी दिव्यांगों के खाते मेें जमा की जाए, दिव्यांगों को पेंशन योजना लागू की जाए. सहित अन्य मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय प्रहार के चंदू खेडकर, श्याम राजपूत, नंदू वानखडे, सलीम खान , नौशाद हसन, कमलेश गुप्ता, अजय तायडे, हेमंत लिखार, अतुल चिडाम, पंकज सोनटक्के मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button